पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम की फॉर्म काफी खरा है। उनके बल्ले से रन निकल ही नहीं रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 64 रन बनाए। एक पारी में तो वह जीरो पर आउट हुए तो एक पारी में जीरो पर जीवनदान मिला। उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में बाबर का बल्ला फेल रहा और पाकिस्तान पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी।
क्लब के बॉलर ने बाबर को किया बोल्ड
पाकिस्तान में घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप शुरू होने वाला है। इसमें देश के सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बाबर आजम का नाम भी इसमें शामिल है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बाबर आजम प्रैक्टिस मैच में उतरे। यहां भी उनका बल्ला शांत रहा। क्लब के बॉलर ने बाबर को बोल्ड कर दिया। बाएं हाथ के स्पिन की गेंद को बाबर ने पैडल स्वीप करने की कोशिश की। गेंद उन्हें छकाते हुए विकेट पर जा लगी।
बाबर आजम ने 20 गेंद पर बनाए 20 रन
बाबर आजम ने इस प्रैक्टिस मैच में 20 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। वह स्टालियंस टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान का कप्तान होने के बाद भी उन्होंने स्टालियंस की कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिली है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को इस टीम की कप्तानी मिली है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स को मानें तो बाबर आजम से एक बार फिर वनडे और टी20 की कप्तानी ली जा सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज
पाकिस्तान को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। 7 अक्टूबर से पहला मुकाबला मुल्तान में होगा। इसके बाद कराची और रावलपिंडी में मुकाबले होने हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन मैचों को श्रीलंका या यूएई शिफ्ट करने का प्लान बना रही है। क्योंकि पाकिस्तान के स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से रेनोवेशन का काम चल रहा है।