Indore DIG: इंदौर में लफंगे की हिमाकत देखिए दिनदहाड़े नारकोटिक्स डीआईजी की कार पर रॉड से किया हमला, ऐसा हुआ हाल

0

Indore News: इंदौर में डीआईजी नारकोटिक्स महेशचंद जैन की कार पर एक युवक ने दिन दहाड़े लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना रेडिसन चौराहे की बताई जा रही है। डीआईजी ने पुलिस को सूचित 

इंदौर: एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मामूली सी टक्कर के बाद डीआईजी नारकोटिक्स महेशचंद जैन की कार पर हमला कर दिया। मामला शनिवार दोपहर करीब 2 बजे रेडिसन चौराहे का बताया जा रहा है। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डीआईजी जैन अपने ड्राइवर आरक्षक सूरज यादव के साथ अपनी सरकारी कार से जा रहे थे। उसी दौरान तभी रेड सिग्नल पर उनके पीछे खड़ी कार के चालक यश अरोड़ा ने तेजी से कार निकालने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों गाड़ियां टकरा गईं।

लोहे की रॉड से डीआईजी की गाड़ी पर हमला

हालांकि टक्कर से यश की कार को ज्यादा नुकसान हुआ था, लेकिन उसने डीआईजी की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। सी-21 बिजनेस पार्क के पास यश ने डीआईजी की गाड़ी रोक ली और लोहे की रॉड से उनकी गाड़ी की हेडलाइट तोड़ दी। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हे जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here