Jabalpur News: बनाई अनोखी कार, घर जैसी उपलब्ध हैं सुविधाएं

0

 बचपन से ही कुछ नया करने का सपना देखा था, बस इंतजार था अच्छे मौके का। स्कूल की पढ़ाई के दौरान हमेशा ही कुछ ऐसा करने की सोचता था जिससे जिंदगी में सुख सुविधाओं को और बढ़ाया जा सके। क्राइस्ट चर्च स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसी दौरान मुझे गाड़ियों में काफी ज्यादा रुचि हो गई।टूरिज्म को बढ़ावा देने का उद्देश्य : शहर में अपने मामा डॉ.बीएल साहू के यहां रहकर अपनी पढ़ाई की। दोस्त वैभव नारंग के साथ बीबीए की पढ़ाई पूरी की और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कुछ नया करने का सोचा। यह कहना है, शहर के 21 वर्षीय अभ्यंत साहू और उनके दोस्त वैभव नारंग का जिन्होंने अनोखी कार डिजाइन की है। यह कार इन्होंने टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की है। इसमें घर जैसी सुविधाएं एसी, फ्रिज, गैस चूल्हा, सोलर पैनल, पोर्टेबल टॉयलेट के साथ-साथ 150 लीटर पानी की टंकी व 4 व्यक्तियों के सोने की सुविधा दी गई है। इस कार में आमजन भी सुविधा के साथ कम बजट में सफर कर सकते हैं। टूरिज्म के क्षेत्र में कुछ नया करने की चाह में इन्होंने इस क्षेत्र में लगातार प्रयास जारी रखा।समस्‍याओं को देखकर निकाला हल : अभ्यंत ने बताया कि वे साइंस फील्ड से नहीं हैं फिर भी इन्होंने इस क्षेत्र में नया करने का सपना देखा। अभ्यंत ने बताया कि जब भी वे किसी सफर में निकलते थे, तब वे कई तरह की समस्याओं को देखते थे। व्यक्ति घर से बाहर कहीं भी जाए, उसे अपने घर की याद आती है। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि बाहर हमें घर की तरह सुख-सुविधाएं नहीं मिलती और इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए हमने इस कार को तैयार किया। जिसमें घर जैसा महसूस करते हुए तमाम सुविधाओं के साथ आसानी से और कम बजट में सफर किया जा सके। इसके हमने एक साधारण कार ही ली थी। जिसे हमने अपने हिसाब से डिजाइन किया। यह कार सफर करने के लिए आनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध कराई जाने लगी है। जिसका प्रतिदिन का किराया 10 हजार रुपये है। लोग इस गाड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here