TCS दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान IT सर्विसेज ब्रांड बनी, IBM के करीब पहुंची

0

भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान IT सर्विसेज ब्रांड बन गई है। यह बात ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट में कही गई है। इस साल की ग्लोबल ब्रांड रैंकिंग में पहले नंबर पर एक्सेंचर, दूसरे पर IBM, तीसरे पर TCS, चौथे पर इंफोसिस और 5वें नंबर पर कॉग्निजेंट है।

टॉप-10 की ग्लोबल रैंकिंग में 4 भारतीय IT सर्विसेज कंपनियां हैं। ये हैं TCS, इंफोसिस, HCL (7वां रैंक) और विप्रो (9वां रैंक)। रिपोर्ट में कहा गया है कि TCS तेजी से दूसरे नंबर के ब्रांड IBM के करीब पहुंचती जा रही है।

टॉप-5 ग्लोबल IT सर्विसेज ब्रांड

रैंकब्रांडवैल्यू(अरब डॉलर में)
1एक्सेंचर26
2IBM16.1
3TCS15
4इंफोसिस8.4
5कॉग्निजेंट8

इंफोसिस कॉग्निजेंट को पीछे छोड़ 4थे नंबर पर पहुंची

ताजा रैंकिंग में इंफोसिस ने कॉग्निजेंट को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 10 ब्रांड्स में इंफोसिस के ब्रांड वैल्यू में सबसे तेज बढ़ोतरी हुई है। HCL को 7वां रैंक मिला है। विप्रो को 9वां रैंक मिला है। टेक महिंद्रा को 15वां रैंक मिला है और उसका ब्रांड वैल्यू 2.3 अरब डॉलर है।

LTI सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ता ब्रांड

इस साल की रिपोर्ट में LTI इस सेक्टर में सबसे तेज गति से बढ़ता ब्रांड बन गया है। LTI का ब्रांड वैल्यू 37 फीसदी बढ़ा है। 98.2 करोड़ डॉलर के वैल्यू के साथ उसे 21वां रैंक मिला है। पिछले 5 साल में LTI का ब्रांड वैल्यू हर साल दहाई अंकों में बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here