खुशी मुखर्जी ने 2 महीने में घर बैठे कमाए 10 करोड़ रुपये? एक्ट्रेस का दावा- एक ने तो 1.13 करोड़ रुपये खर्च किए

0

‘स्प्लिट्सविला’ की कंटेस्टेंट रह चुंकीं खुशी मुखर्जी अपने दिलकश अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वह स्पॉट होती हैं और आलोचना का शिकार होती हैं। एक्ट्रेस जिस तरह के आउटफिट्स पहनकर सड़कों पर निकलती हैं, हर कोई अपनी आंखें बंद करने पर मजबूर हो जाता है। उनके फैशन को ‘अश्लील’ कहा जाता है लेकिन वह खुद की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उर्फी जावेद से करती हैं। खैर। अब उनकी कमाई का एक दावा हो रहा है, जो खुद ने ही किया है।

कंगना शर्मा के बाद अब खुशी मुखर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक किसी पोर्टल को इंटरव्यू दिया और उसमें अपनी कमाई का जरिया बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो महीने में करीब 10 करोड़ रुपये कमाए थे। खुशी ने दावा किया था कि उन्होंने वीडियो बेचा था, जिससे उनकी इतनी मोटी कमाई हुई थी।

खुशी मुखर्जी ने एप के जरिए कमाए पैसे

जब पूछा गया कि वीडियो कहां और कैसे बेचे तो खुशी मुखर्जी ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक एप बनाया था, जो अभी भी मौजूद है। लेकिन अब उसका कंटेंट उन्होंने बदल दिया है। उसी एप पर वीडियो बेचे थे। फिर सवाल किया गया कि क्या वहां अश्लील कंटेंट परोसा जा रहा था तो उन्होंने जवाब दिया था कि वैसा कोई कंटेंट नहीं था। वेब सीरीज वगैरह करते थे।

एक विदेशी के कारण खुशी मुखर्जी की लॉट्री लगी

खुशी मुखर्जी ने बताया था कि एप में कुछ ऐसे लोग होते थे जिन्हे मुझसे बात करनी होती थी। वह उनसे बात करते थे और फोटो-वीडियो या जो कंटेंट उपलब्ध होता, उसको अनलॉक करते थे। एक्ट्रेस के मुताबिक, एक शख्स तो विदेशी था, जिसने उस एप के कंटेंट के लिए 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। उसने एक बार नहीं, बल्कि ऐप पर 4 से 5 बार विजिट की थी। उन्होंने बताया था ऐसा कुछ अश्लील नहीं होता था। बस नार्मल हाय-हेलो होती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here