पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है- प्रदीप जायसवाल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर पालिका परिषद के द्वारा ३० मार्च से ३० जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया गया। जिसका समापन अवसर पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ,नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, शैलेन्द्र सेठी, संदीप मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उक्त अभियान में जल स्रोतो, नदी तालाब व कुओं तथा अन्य जल संरचनाओ का संरक्षण व पुर्नजीवीकरण का कार्य संपन्न किया गया। समापन में नगर के वार्ड ११ के मोक्षधाम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सरंक्षित करने का कार्य किया गया। पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा की पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है। इसलिए सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते है। वहीं संदीप मिश्रा ने कहा कि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन पेड पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। मानव जीवन के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए यह चिंता का विषय है। लोग अपने फ ायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं, लेकिन नए पौधे कम ही लगा रहे हैं। नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता दांदरे ने कहा की हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। पौधारोपण मानव जीवन के भविष्य के लिए अनिवार्य है। अगर हम अभी नहीं संभलें तो इसका खामियाजा भविष्य में नयी पीढि़ को भुगतना पडेगा। इस दौरान योगेंद्र मोनू लिमजे, प्रवीण डोगरे, मदन धार्मिक, आशुतोष कोहाड़, मनोज दांदरे, सुनील जायसवाल,लोकेश ठाकरे, जगदीश नेमा, मिथलेश बुरडे, सूर्यप्रकाश ऊके मुख्य नपा अधिकारी, श्रीमती अंशिका चौहान उपयंत्री, राजदीप तुरकने, हितेश हलमारे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here