माँ सतबहनी मंदिर में ५४ कलश हुए प्रज्वलित

0

नगर मुख्यालय स्थित माँ सतबहनी मंदिर में २२ मार्च की रात ८ बजे विधि-विधान से पूजा अर्चन कर ज्योति कलश व जवारे बोकर चैत्र नवरात्र पर्व धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर २२ मार्च की रात ८ बजे माँ सतबहनी माता-रानी की उपस्थितजनों ने विधि-विधान से पूजन अर्चन की तत्पश्चात ४६ तेल व ८ घी के मनोकामना कलश प्र’वलित कर जवारे बोये गये जिसके बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इसी तरह नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित मंदिरों व घरों में श्रध्दालुओं के द्वारा मनोकामना कलश व जवारे बोकर चैत्र नवरात्र पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है एवं विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है एवं मंदिरों में सुबह-शाम ८ बजे आरती की जा रही है साथ ही माता-रानी के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजमान्य हो उठा है। चर्चा में मॉ सतबहनी मंदिर समिति के सहसचिव पवन नामदेव ने बताया कि मॉ सतबहनी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर २२ मार्च को पूजन अर्चन कर ४६ तेल व ८ घी के कलश प्र’वलित कर जवारे बोये गये तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया एवं प्रतिदिन महिला जस गायन का आयोजन किया जा रहा है एवं अष्टमी पर हवन-पूजन एवं नवमीं के दिन कलश व जवारों के विसर्जन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here