लालबर्रा : छात्रवृत्ति न मिलने पर जिले के सम्पूर्ण महाविद्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी !

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर १० अगस्त को दोपहर १ बजे एनएसयूआई के तत्वाधान में ब्लाक अध्यक्ष अंकित कुथे के नेतृत्व में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा ‘शिवराज मामा होश में आओ, हम अपना अधिकार मांगते-नही किसी से भीख मांगते, हर जोर जुर्म की टक्कर में-संघर्ष हमारा नारा है, शिवराज सरकार-मुर्दाबाद व छात्रों के सम्मान में-एनएसयूआई मैदान में’ सहित अन्य नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष कुशवाहा, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता सोनी, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वाघाड़े, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंकित एड़े, एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष शरद सोनी व ब्लाक उपाध्यक्ष सुश्री नेहा खान के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान ना किये जाने व कोरोना काल के दौरान फीस माफी सहित अन्य मुद्दों पर संबोधित किया गया जिसके पश्चात समस्त पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात काले कपड़े बांधकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय से रैली निकाली गई जो तहसील कार्यालय पहुंची जहां एनएसयूआई के द्वारा छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के संबंध में तहसीलदार के नाम कानूनगो शाखा प्रभारी एम.आर.घरडे को ज्ञापन सौंपा गया एवं जल्द से जल्द छात्रहित में निर्णय लेने की अपील करते हुए मांग पूरी न होने पर जिले के सम्पूर्ण महाविद्यालयों में तालाबंदी किये जाने की चेतावनी दी गई। पद्मेश से चर्चा में एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष अंकित कुथे ने बताया कि महाविद्यालय में अधिकांश छात्र-छात्राएं मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते है एवं वर्तमान परिस्थिति में कोरोना महामारी की वजह से सभी परिवार आर्थिक रूप से परेशान है उसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा ना तो फीस माफ की गई और ना ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिया गया है, महाविद्यालय के लगभग १५०० विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित है जिसके  संबंध में एनएसयूआई के द्वारा गत ०१ जून को महामहिम राज्यपाल व जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपक र शासन-प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया गया था परंतु ज्ञापन सौंपने के बावजूद विद्यार्थियों को उनक ा हक नही मिल पाया है जिसके विरोध में एनएसयूआई के द्वारा १० अगस्त को छात्रहित में महाविद्यालय के प्रवेश में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया एवं पुन: ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपते समय सेवादल सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र पटले, मोनिका कारे, रविना लिल्हारे, महिमा क्षीरसागर, नायला खान, शीतल राऊत, रितु ठाकरे, अंकित पिपलोद, झलक कावरे, तनुज उइके, मिनाक्षी देशमुख, सुलोचना मर्सकोले, काजल सेंद्रे, राधिका नायक, शिवानी अवधिया, पल्लवी राकड़े, मंजू खैरवार व रूखसार खान सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here