शिवराज के दर्द पर कांग्रेस का तंज

0

मध्य प्रदेश बीजेपी की नयी कार्यकारणी के शपथविधि समारोह में सीएम शिवराज का दर्द झलक पड़ा…नवनियुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों के बीच में सीएम ने कहा कि मैं कई नेताओं को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं कर पाया…लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पूरी ऊर्जावान टीम तैयार कर ली…सीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने तंज कसा कि टाईगर घायल हो गया।
मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी टीम की घोषणा की..इस टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजिक किया गया…कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश अध्यक्ष की टीम की प्रशंसा की..साथ ही ट्रासफर पोस्टिग से दूर रहने और जनता के बीच कार्य करने की सीख दी…इस दौरान सीएम शिवराज का दर्द भी सामने आ गया…उन्होने पार्टी पदाधिकारियों के बीच में कहा कि वे चाहकर भी कुछ नेताओं को अपने मंत्रीमंडल में शामिल नहीं कर पाये…साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मर्जी से ऊर्जावान टीम का गठन जरूर कर लिया…सीएम के इस बयान के बाद प्रदेश के सियासी हल्कों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया…सीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने तंज कसा कि प्रदेश का टाईगर घायल हो गया है…घायल टाईगर ही मजबूरी में काम करता है…कांग्रेस का कहना है कि पहले सिधिया समर्थकों का दबाब तो अब प्रदेश अध्यक्ष का अलग पावंर सेंटर यह बताने के लिये काफी है कि टाईगर घायल हो चुका है…वैसे सीएम शिवराज सार्वजानिक रूप से इस प्रकार के बयान नहीं देते है…लेकिन अपनी चौथी पारी में सीएम अपने मन का कोई काम नहीं कर पा रहे है…चाहे मंत्रीमंडल के गठन का मामला हो या फिर निगम मंडलों में नियुक्ति का मामला हो…इतना ही नहीं प्रदेश बीजेपी की कार्यकारणी में भी प्रदेश अध्यक्ष का ही वर्चस्व है..ऐसे में सीएम का दर्द सार्वजानिक होना कई सवालों को जन्म दे रहा है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here