आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इसी के साथ सीमित स्क्रीन्स के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। बुधवार सुबह से 550 स्क्रीन्स के लिए प्री-बुकिंग हो रही है, यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। यह फिल्म 20 जून को देशभर में 3000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। हालांकि, शुरुआती घंटों में एडवांस बुकिंग के आंकड़े बहुत उत्साह जगाने वाले नहीं हैं। लेकिन इतिहास गवाह है कि आमिर खान की फिल्में ऑन साइट बुकिंग और वर्ड ऑफ माउथ के बूते रफ्तार पकड़ती हैं, लिहाजा ‘सितारे जमीन पर’ से उम्मीदें अभी बाकी हैं।
आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म के बजट को लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं आई है, लेकिन समझा जा रहे है कि इसे बनाने में करीब 80 करोड़ की लागत आई है। फिल्म में आमिर खान के साथ जिनिलिया डिसूजा देशमुख और 10 दिव्यांग कलाकार हैं। ट्रेलर और गानों को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। ऐसे में उम्मीद यही है कि बुधवार और गुरुवार को एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी।
‘सितारे जमीन पर’ एडवांस बुकिंग
Sacnilk के मुताबिक, बुधवार को शुरुआती घंटों में 550 स्क्रीन्स के लिए कुल 575 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इससे करीब 38 हजार रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। इसके अलावा ब्लॉक सीटों को जोड़ दें तो पहले कुछ घंटों में प्री-बुकिंग से 1.16 लाख का कारोबार हुआ है।