कई केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भिड़े

0

वित्त मंत्रालय द्वारा संबंधित मंत्रालयों से परामर्श किए बिना टैक्स और शुल्क लगा किया जाता है। जिसके कारण संबंधित मंत्रालयों के मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
वित्त मंत्रालय ने स्टील के निर्यात पर 15 फ़ीसदी टैक्स और घरेलू फील्ड से निकले गए कच्चे माल पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है। जिससे देश के स्टील उद्योग को काफी परेशानी हो गई है। पेट्रोलियम में भी शुल्क और टैक्स बढ़ाए जाने के पूर्व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से वित्त मंत्रालय ने कोई परामर्श नहीं लिया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के मंत्रियों से बिना परामर्श के टैक्स में जो परिवर्तन किए जा रहे हैं। उससे अन्य मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्रियों की हालत देखने लायक हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विरोध भी मंत्री स्तर पर शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दर्द खुले मंच से सामने भी आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here