नियम विरुद्ध बसों का संचालन कर संचालक काट रहे चांदी

0

सीधी में हुए बस हादसे के बाद भी बालाघाट जिले में यात्री बस संचालको द्वारा परिवहन विभाग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जहा बसे क्षमता से अधिक सवारियों को बसों में भरकर सड़क पर दौड़ रही है।

तो कई बसे बिना फिटनेस ,और बिना टैक्स जमा किए ही संचलित हो रही है। जिसमे ना तो सुरक्षा उपकरणों का ध्यान रखा जा रहा है ना ही सीटों की संख्या का।जिससे सवारियों की जान खतरे में आ गई है।

सीधी जिले  में हुए सड़क हादसे के बाद जिले में बसों के फिटनेस और परमिट और यात्रियों की  सुरक्षा को लेकर शासन स्तर पर जिला परिवहन विभाग को चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई  किए जाने के आदेश दिए गए थे लेकिन यहां आदेश जिले में चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात वाली कहावत बन कर रह गए। शाशन स्तर से मिले आदेशो पर अमल करते है जिला परिवहन विभाग ने 2-3 दिनों से जोरो शोरो से कार्यवाही कर नियम विरुद्ध संचालित हो रही बसों से राजसव वसूला उसके बाद मानो यहां कार्यवाही औपचारिकता में सिमट गई।

  दूरभाष पर चर्चा के दौरान जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने बताया कि नियम विरुद्ध बसों के संचालन पर कार्यवाही निरंतर जारी है अब तक लगभग 120 से 130 बसों पर कार्यवाही कर एक से डेढ़ लाख का टैक्स वसूला गया है लगभग 80- 90 हजार के चालान काटे गए हैं मेरे पास उमरिया का भी प्रभार है जिसके चलते मैं 2-3 दिन के लिए उमरिया गया हुआ था मेरे द्वारा कल से पुनः जिले में कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

तो कई बसे बिना फिटनेस ,और बिना टैक्स जमा किए ही संचलित हो रही है। जिसमे ना तो सुरक्षा उपकरणों का ध्यान रखा जा रहा है ना ही सीटों की संख्या का।जिससे सवारियों की जान खतरे में आ गई है।

सीधी जिले  में हुए सड़क हादसे के बाद जिले में बसों के फिटनेस और परमिट और यात्रियों की  सुरक्षा को लेकर शासन स्तर पर जिला परिवहन विभाग को चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई  किए जाने के आदेश दिए गए थे लेकिन यहां आदेश जिले में चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात वाली कहावत बन कर रह गए। शाशन स्तर से मिले आदेशो पर अमल करते है जिला परिवहन विभाग ने 2-3 दिनों से जोरो शोरो से कार्यवाही कर नियम विरुद्ध संचालित हो रही बसों से राजसव वसूला उसके बाद मानो यहां कार्यवाही औपचारिकता में सिमट गई।

  दूरभाष पर चर्चा के दौरान जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने बताया कि नियम विरुद्ध बसों के संचालन पर कार्यवाही निरंतर जारी है अब तक लगभग 120 से 130 बसों पर कार्यवाही कर एक से डेढ़ लाख का टैक्स वसूला गया है लगभग 80- 90 हजार के चालान काटे गए हैं मेरे पास उमरिया का भी प्रभार है जिसके चलते मैं 2-3 दिन के लिए उमरिया गया हुआ था मेरे द्वारा कल से पुनः जिले में कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here