300 बोरी शासकीय गेहूं जब्त

0

राशन दुकान के माध्यम से गरीबों की थाली तक पहुंचने वाले गेहूं की किस तरह से कालाबाजारी चल रही है इस बात का खुलासा वारासिवनी राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने किया, जब उन्होंने 26 फरवरी को रात के अंधेरे में कटगी के 300 बोरी सरकारी गेहूं को वारासिवनी में जब्त किया।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात को नगर के वार्ड नंबर 14 गंगोत्री कॉलोनी स्थित कांप्लेक्स में बनी दुकान में एक ट्रक सरकारी गेहूं की बोरी सही धर दबोचा गया जिस पर पंचामा की कार्रवाई कर आगे अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय खाद्य विभाग को फाइल भेज दी गई।

गंगोत्री स्थित गोदाम में ट्रक से सरकारी गेहूं खाली किया जा रहा था वह गोदाम लालू पिता गणेश सुहाने 40 वर्ष का था और वह ट्रक राजिक पिता इसराइल खान 52 वर्ष का था जिसे शोएब पिता राजिक खान 33 वर्ष के द्वारा चलाया जा रहा जिस पर प्रशासन के द्वारा गोडाउन में रखे गेहूं को सील कर ट्रक और उसमें रखे गेहूं को जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया है वही इसमें इन तीनो व्यक्तियों को सुपुर्द नामे पर छोड़ा गया है। प्रकरण को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर आदेश पर कार्यवाही की जाएगी।

पद्मेश से चर्चा में एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी कि सरकारी गेहूं सप्लाई हो रहा है जिसे प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा खरीदा जा रहा है थाना प्रभारी से चर्चा किए थे तो उन्होंने इस पर अपने मुखबिर लगा कर रखे थे। जिस पर उन्होंने सूचना मिली एक जगह गेहूं उतर रहा है तो थाना प्रभारी ने आकर देखा कि जो सरकारी गेहूं राशन दुकान में जाना था वह प्राइवेट व्यक्ति के गोदाम में उतर रहा जिसके बाद उन्होंने हमें सूचना देदी।

श्री सिंह ने बताया कि पंचनामा कार्यवाही कर प्रकरण तैयार किया गया है गोदाम को सील कर दिए हैं जिसमें 150 बोरी करीब गेहूं यानी 70 से 80 क्विंटल गेहूं है ट्रक में भी 150 बोरी गेहूं रखा है जिसे थाने में खड़ा करवा दिया गया और खाद्य विभाग को यह मामला सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here