शहर में नीम हकीम के द्वारा बनाई जा रही पैठ

0

शहर में कुछ महीनों से विभिन्न चौक चौराहों में नीम हकीमो के द्वारा अपनी अस्थाई तौर पर दुकान लगाकर उपचार के नाम पर  व्यवसाय किया जा रहा है और इन लोगों के द्वारा जड़ी बूटी के नाम पर लाइलाज रोग को ठीक करने के दावे भी किए जाते हैं।

वर्तमान में शहर में करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा विभिन्न राज्यों से आकर दुकान लगाते हुए जड़ी बूटी के नाम पर लोगों का इलाज किया जा रहा है। इन नीम हकीमो के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को किसी भी तरह की सूचना या अनुमति नहीं ली गई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शीघ्र ही ऐसे नीम हकीमो पर कार्रवाई करने की कार्य योजना तैयार की गई है ताकि नीम हकीमो की दवा किसी की जान पर ना बन आए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया जा रहा है और शीघ्र ही ऐसे नीम हकीमो पर कार्यवाही की जाएगी।

इस संदर्भ में जब पद्मेश न्यूज़ की टीम के द्वारा   हकीम बचपन सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि यह व्यवसाय पीढ़ियों से करते आ रहे हैं और जंगल से जड़ी बूटी लाकर उसकी औषधि बनाकर उसे बेचते हैं जिसका किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि व्यवसाय को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना था लेकिन इस विषय की सूचना वह स्वास्थ्य विभाग को देंगे

दूरभाष पर चर्चा के दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज पांडे ने कहा कि शहर में नीम हकीम के द्वारा दुकान लगाकर उपचार के नाम पर व्यवसाय किया जा रहा है जिन पर कार्रवाई को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित किया जा रहा है और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here