पशु तस्करी के खिलाफ कटंगी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

0

रविवार को कटंगी पुलिस ने खजरी-खमरिया बायपास के पास से 40 नग मुक मवेशियों को कत्लखाने जाने से बचाया है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस के अनुसार सिवनी जिले के बरघाट से सभी मवेशियों के कटंगी के रास्ते पैदल हांकते हुए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ मुक मवेशियों की तस्करी हो रही है। पुलिस ने पशुओं को पैदल हांकते हुए ले जा रहे 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है हालाकिं अभी पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू नहीं की है। वहीं मवेशियों को कटेधरा स्थित कामधेनु गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि गौतस्करी के मामले में सुखचंद हरिनखेड़े उम्र 30 वर्ष रविशंकर  बघेल उम्र 40 वर्ष, संजय पटले उम्र 34, जीतसिंह कटरे उम्र 24 वर्ष, दुर्गेश हरिनखेड़े उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम दौदीवाड़ा थाना अरी जिला सिवनी निवासी है।

वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदु पिता सुखराम सहारे उम्र 55 निवासी तिघरा थाना अरी है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ अपराध क्रंमाक 352/2021 दर्ज कर धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 4,6 मध्यप्रदेश कृषण पशु परीक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here