राम मंदिर निर्माण के लिये सिंधी समाज ने भी किया समर्पण

0

जबलपुर। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समाज के हर वर्ग की तरह ही सिंधी समाज ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की। सिंधी सेंट्रल पंचायत की जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु धनराशि संग्रह करने के लिए सिंधी समाज के सभी प्रमुख लोग संकल्पित है। इसी कड़ी में झूले लाल मंदिर भर्तिपुर में बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रमुख रूप से जबलपुर महाकोशल के प्रांतप्रचरक प्रवीण गुप्ता, विभाग प्रचारक राघवेंद्र शर्मा , कैंट विधायक अशोक रोहाणी, करतार सिंह भतीजा एवं मोतीराम पारवानी जी मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुय प्रवीण गुप्ता ने कहा कि लगभग 500 वर्ष के पश्चात लगभग 4 लाख बलिदानों एव संघर्ष के इतिहास को शिर्योधर के पश्चात मकरसंक्रांति के पावन दिवस से श्रीराम जनभूमि प्राण प्रतिष्ठा की शुरुवात होने जा रही है हम सब का परम सौभाग्य की हमे राम सेवक बनने का मौका मिला है। बैठक में कैंट विधायक अशोक रोहणी एवं डॉ जितेंद्र जामदार ने समाज से कहा कि जो लोग अपने घर का काम छोड़ कर रामभूमि के लिये धनसंग्रह में लगे है उनके घर आने पर उनका अभिनदंन करिए ये वह कर्मवीर है जो समय और धन दोनों दे रहे है।राम हरे आराध्य है हमअपने आपको को गौरवान्वित महसूस करते है कि इस मंदिर की आधारशिला से मंदिर के शिखर तक हम सब को थोड़ा थोड़ा योगदान देने मौका मिला हम खुशनसीब है कि हमको ये मौका मिला है। इस अवसर पर उपस्थित रहे प्रवीण गुप्ता,राघवेंद्र शर्मजी,अशोक रोहणी जी,सोनू बचवानी, डॉ जामदार तरु खत्री, उमेश परवानी, सनी कुंगनी,रवि वासवानी,राजकुमार कंधारी, आदि समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here