116 आवेदक अपनी समस्याओ को लेकर जनसुनवाई में आये !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 05 अक्टूबर 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कुछ प्रकरणों में उन्होंने सीधे संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर प्रकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली और आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज की जनसुनवाई में कुल 116 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन एवं सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में वार्ड नंबर-32, मोतीनगर बालाघाट का मधुसूदन खरखाटे शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा ग्राम कोसमी में धूपलाल डहारे के मकान में स्थित दुकान किराये पर ली गई थी और इसके लिए उसने 25 हजार रुपये की राशि पगड़ी में दी है। अब मकान मालिक उससे दुकान खाली करने कह रहा है। वह दुकान खाली कर देना चाहता है, लेकिन उसकी पगड़ी की 25 हजार रुपये की राशि उसे वापस दिलायी जाये। किरनापुर जनपद पंचायत से सेवानिवृत्त हुआ चौकीदार सुखचंद खंडवाहे शिकायत लेकर आया था कि वह 30 अप्रैल 2018 को सेवानिवृत्त हो गया है, लेकिन उसे अब तक ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। अत: उसके सभी बकाया का शीघ्र भुगतान कराया जाये। ग्राम कुकड़ा का आसूलाल बघेले पुत्री के विवाह की राशि दिलाने की मांग लेकर आया था। आसूलाल का कहना था कि वह मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल का पंजीकृत श्रमिक है। उसने 18 फरवरी 2021 को पुत्री के विवाह के लिए सहायता राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया है। लेकिन उसे अब तक विवाह सहायता राशि नहीं मिली है। अत: उसे यह राशि शीघ्र दिलायी जाये। जनसुनवाई में ग्राम हिर्री की छोटी बाई बारेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आयी थी। उसका कहना था कि वह दिव्यांग है और उसका मकान जर्जर हो गया है। अत: आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। मुंडीमाई भरवेली की सोनका बाई सोनवाने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आयी थी। ग्राम चरचेंडी का बलिराम केकती भी आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। ग्राम कन्हडग़ांव की कविता मांद्रे बीपीएल सूची में नाम शामिल कराने की मांग लेकर आयी थी। ग्राम बुदबुदा की शशिकला राउत भी बीपीएल सूची में अपना नाम शामिल कराने की मांग लेकर आयी थी। लांजी विकासखंड के ग्राम घोटी के ग्रामीण ग्राम रोजगार सहायक हरिश कुमार आसटकर को पद से हटाने की मांग लेकर आये थे। ग्रामीणों का कहना था कि रोजगार सहायक द्वारा पंचायत के कार्यों में अनियमितता की जा रही है। बालाघाट तहसील के ग्राम घुनाड़ी की शारदा पति संदीप बैगा नौकरी दिलाने की मांग लेकर आयी थी। शारदा का कहना था कि वह विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा से है और उसने बीए किया हुआ है। अत: उसे शासन के नियमों के अनुसार शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जाये। ग्राम कोचेवाड़ा का किसान सुभाष जंघेला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने की मांग लेकर आया था। सुभाष का कहना था कि उसे पात्रता होने के बाद भी अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। जनसुनवाई में समनापुर का कृष्ण कुमार डहरवाल शिकायत लेकर आया था कि उनके क्षेत्र के पंचायत समन्वयक श्री मिश्रा, पंचायत के सचिव कलिम खान एवं ग्राम रोजगार सहायक रेखा दमाहे द्वारा नियम विरूद्ध बिरसा जनपद में पदस्थ शासकीय कर्मचारी की मां को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है। अत: उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here