भाजपा ने बनाया है भयमुक्त बालाघाट-गौरीशंकर बिसेन

0

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे है, लालबर्रा क्षेत्र के गांव-गांव में उनका जनसंपर्क चल रहा है जबकि बालाघाट नगर के वार्डो में भी पहुंचकर जनता से रूबरू हो रहे है। जनता का भी उन्हें भरपूर स्नेह मिल रहा है और जगह-जगह उनका स्वागत-सत्कार कर आमजन भी अपनत्व भाव दिखा रहे है। गौरीभाऊ के भाषणों में विशेषकर भयमुक्त बालाघाट को लेकर जनता से संवाद हो रहा है, उनका कहना है कि बालाघाट में मैने अराजक तत्वों को पनपने नहीं दिया है, सांप्रदायिकता, गुंडागर्दी को जड़ से समाप्त किया है और यह बालाघाट की पहचान है, आज हर वर्ग यहां सुरक्षा का भाव महसूस करता है मेरी तपस्या सफल हुई है और इसे बरकरार रखना जनता की जवाबदारी है इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के साथ किसानों के हित जिसमें 3100 रूपये में धान खरीदी तथा 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी का संकल्प आप तक पहुंचा रहा हूं। हमारी सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर हम इसे पूरा करने दृढ़ संकल्पित है, लाड़ली बहनों के खातों में रूपये पहुंच रहे है और एक परिवार एक रोजगार के लक्ष्य को हम जरूर पूरा करेंगे। इन आशा के साथ भयमुक्त बालाघाट के लिये और विकास कार्यो की श्रृंखला चल रही है उसे पूर्ण करने तथा बालाघाट में नये आयाम को स्थापित करने के लिये।
जनता से है मेरा अपनत्व का नाता
भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बालाघाट जिले की जनता से मेरा अपनत्व का नाता है और विधानसभा बालाघाट क्षेत्र की जनता ने मुझे ह्रदय में स्थान दिया है। मैने अपने राजनीतिक जीवन को जनता की सेवा में समर्पित किया है। जनता की खुशी में ही अपनी खुशी एवं उनके दु:ख में मैने खुद को दुखी पाया हूं। विकास की जो परिकल्पना थी उसपर खरा उतरने का प्रयास किया हूं। यह मेरा अपनत्व भाव रहा है क्योंकि जनता को मैने अपना परिवार समझकर यह सबकुछ किया क्योंकि परिवार में एक व्यक्ति दुखी होता है तो दूसरे सदस्य को दु:ख होता है इसी फर्ज को पूरा करने का काम मैने किया है।
कोरोना काल में मन से की है सेवा
कोरोना काल का समय था जब हमारे अपनों के जीवन की डोर टूट रही थी तो मेरा मन भी विचलित था, अपने जान की परवाह किये बगैर मैने गांव-शहर में पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया। ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये और शासन से ऑक्सीजन प्लांट की मांग की। मै दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में कहीं सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ है तो वह बालाघाट में आज भी जिसका लाभ अस्पताल में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को मिल रहा है। कोरोना के समय जब कामधंधे नहीं थे तो लोगों को भूख से बेजार होते देखा इसलिए मैं अपनों की सेवा के लिये घर से निकला और दु:ख की घड़ी में मै भला घर में कैसे रह सकता था। बालाघाट मेरा परिवार है यह केवल शब्द नहीं है बल्कि मेरे लिये जनता की स्नेह की अटूट कड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिये गये संकल्पनों को पूर्ण करने में अपना सर्वस्व देने का प्रयास किया है जिसमें चाहे कोरोना काल में अमृतमयी वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने से लेकर नि:शुल्क अनाज वितरण, कोरोना प्रतिरोध किट एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था कर प्रत्येक परिवार की चिंता की है।
3100 रूपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हमारा संकल्प
गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि यह निर्णायक समय है इसलिए जब संकल्प पत्र आया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी किसानों, आमजनों और बेरोजगारों के साथ है, बालाघाट ज़िला प्रदेश में सर्वाधिक धान उत्पादक जिला है किसानों की उन्नति के लिये 3100 रूपये में धान खरीदी की गारंटी का होना हमारे सम्पूर्ण बालाघाट जिले के किसानों के लिये वरदान साबित होगा हमारा अन्नदाता सम्रध्द होगा,वहीं हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवि की फसल भी समर्थन मूल्य में खरीदने की घोषणा बालाघाट में की है जिसका हम पालन करवाकर क्रषकों को उसका लाभ देंगे ,लाड़ली बहना के जीवन में आर्थिक सुधार हो इसलिए 3 हजार रूपये तक राशि बढ़ाने के लिये हम प्रतिबद्ध है, वहीं दिव्यांगों व व्रध्दा पेन्शन बड़कर 1500 होगी प्रत्येक परिवार एक रोजगार देकर हम विकास की नई ईबारत लिखना चाहते है।यह सम्भव तभी हा जब बालाघाट से पुनःमुझे जनता अपना आशीर्वाद दे और प्रदेश में भाजपा सरकार बने जो कि हमारे किसान,युवा व महिला ही सम्भव करेंगे ।
गुंडागर्दी को समाप्त कर बनाया है भयमुक्त बालाघाट
आपने भी देखा है कि भाजपा के संकल्प का कोई विकल्प नहीं है, चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 की बात हो, सड़कों का जाल फैलाना हो। बालाघाट जिले में ओवरब्रिज, मेडिकल कॉलेज, उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हो हमने जो कहा था सो किया है। हमने राजनीतिक लाभ एवं नुकसान के लिये अनैतिक कार्य करने वाले अपराधिक गतिविधियों को बढने से रोकने का प्रयास किया है जो निरंतर जारी रहेगा। जनता को सुरक्षा का माहौल मिले इस दिशा में चलकर ही बालाघाट को भयमुक्त किया है। इस चुनाव में आपका निर्णय ही यह सुनिश्चित करेगा कि अराजक, आतंकग्रस्त, गुंडागर्दी युक्त गैर जिम्मेदार नेतृत्व चाहते है या सद्भावना युक्त राष्ट्रवादी, धर्मनिष्ठ जनहितैषी एवं विकासोन्मुखी नेतृत्व का समर्थन करते है। इसलिए आपसे आशा है कि मोदी की गारंटी के साथ चलेंगे और भाजपा पर विश्वास रखेंगे तो बालाघाट का विकास अवरूद्ध नहीं होगा तथा भाजपा के कमल का चुनाव कर अराजक तत्वों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी भयमुक्त बालाघाट बनाये रखने में भूमिका निभाएगी।
बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में कराये प्रमुख कार्य
गौरीभाऊ के कुशल नेतृत्व में विधायक रहते बालाघाट विधानसभा में कई महत्वपूर्ण कार्य कराये गये है, विकास के नये आयाम को स्थापित किया है जिसमें बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, सरेखा रेलवे ओवरब्रिज एवं गर्रा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य प्रारंभ, भटेरा रेलवे ब्रिज का बजट, कार्य निविदा एवं ड्राइंग, बालाघाट से कोहमारा फोर लेन बायपास सड़क का कार्य प्रारंभ, बालाघाट की 64400 से अधिक लाड़ली बहना लाभान्वित, प्रधानमंत्री आवास से 26 हजार परिवारों को लाभ, सहकारिता मंत्री रहते हुए शून्य प्रतिशत पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराया, मुख्यमंत्री स्वरोजगार उद्यामी योजना, सीखो कमाओ योजना से अनेकों युवा लाभान्वित, कृषि मंत्री रहते प्रदेश को 6 बार कृषि कर्मण पुरस्कार, ओबीसी आयोग का अध्यक्ष रहते स्थानीय निकाय व पंचायती चुनाव आरक्षण के साथ कराये जो कि देश में मिशाल बना है बालाघाट में विधि महाविद्यालय की स्वीकृति, 3 सीएम राईज़ स्कूल की सौगात जिसमें बालाघाट में भवन निर्माण पूर्णता की ओर, 80 करोड़ की लागत से राजा भोज कृषि महाविद्यालय की स्थापना, बालाघाट के चिन्नौर को जीआई टैग दिलवाकर पूरे विश्व में पहचान दिलाई, कुम्हारी धपेरा मार्ग पर 30 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, बालाघाट मोक्षधाम से जागपुर हेतु वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति, छत्रपति शिवाजी महाराज जैविक कृषि उपज मंडी शॉपिंग काम्पलेक्स एवं इतवारी बाजार में पार्किंग जोन का निर्माण, लालबर्रा मेडिकल चोक से राजा भोज जैविक कृषि उपज मंडी तक सीसी सड़क निर्माण, युवा उद्यमियों के लिये कनकी की 30 एकड़ भूमि में 8 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है, बोडुन्दा कला में 305 एकड़ भूमि में मैंगनीज आधारित उद्योगों की स्थापना में 5 हजार करोड़ का होगा निवेश, नगर मुख्यालय सहित संपूर्ण क्षेत्र हेतु संवर्धित नल-जल योजना, व्यापार विहार जोन, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, सर्व सुविधायुक्त स्पोट्स कॉम्पलेक्स प्रस्ताव हो चुका है, सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन सहित प्रतियोगी छात्र, छात्राओं हेतु विशाल पुस्तकालय, डिजिटल लाईब्रेरी एवं ऑडिटोरियम, लालबर्रा, भरवेली, तुलसीधाम को नगर परिषद बनाया जायेगा, बालाघाट स्थित वैनगंगा नदी के तट बजरंग घाट, शंकरघाट, जागपुरघाट, गायखुरी घाट एवं ढीमरटोला घाट का संपूर्ण विकास सहित बालाघाट नगर के निचले क्षेत्रों को जलभराव से मुक्ति दिलाने स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत 36 करोड़ 50 लाख की लागत से व्रहद नालों का निर्माण होगा साथ ही प्रत्येक किसानों के खेत तक पानी पहुँचाना हमारा संकल्प है जिसमें हम सम्पूर्ण लालबर्रा-खमरिया क्षेत्र में जलाशयों का निर्माण कर नहरों का सीमेंटीकरण कर खेत तक पानी पहुँचाने का काम करेंगे,अन्य विकास कार्यो का समावेश है जिसमें कहा गया है कि जनता का एक मत विकास के द्वार खोलता है इसलिए लोककल्याण की नीतियों और विकास कार्यो को लेकर गौरीभाऊ ने मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मिलने का पूर्ण विश्वास जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here