Gwalior Traffic News: बच्चों ने चित्रकला से दिया यातायात नियमों का पालन करने का संदेश

0

Gwalior Traffic News: ग्वालियर,। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डीडी मॉल फूलबाग पर किया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन यातायात सुरक्षा, यातायात व्यवस्थित कैसे रहे विषय पर किया गया। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें वर्ग ‘ए” में 10 साल से 18 साल एवं वर्ग ‘बी” में 18 साल से ऊपर वाले बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के अशोक जैन और सुनील कट्ठल के साथ ट्रैफिक डीएसपी आरएन त्रिपाठी, नरेश अन्नाेटिया, विक्रम सिंह उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में नीतू राजपूत, डा. शिराली रूनवाल मौजूद रहीं।

यह रहे विजेताः वर्ग ‘ए” में 8 साल से 18 साल तक के बच्चों में प्रथम नंदिनी शर्मा, द्वितीय प्रियांशी कुशवाह, तृतीय हिमांशी राजोरिया, सांत्वना प्रियंका पंजवानी, भरत तोमर, दीपिका पंजवानी, आयुषी गोयल वहीं वर्ग ‘बी” 18 साल से ऊपर वाले बच्चों में प्रथम विकास राजे, द्वितीय विशाल आर्य, तृतीय विजय वर्मा विजेता रहे।चित्राें में समझाए ट्रैफिक नियमः बच्चाें ने अपने चित्राें के माध्यम से बताया कि सड़क क्रास करते समय किन बाताें का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही वाहन चलाते समय सिग्नल का पालन करना क्याें जरूरी है। डीडी मॉल में बच्चाें की चित्रकला की प्रतिभा देखने वालाें की भीड़ लगी रही, सभी चकित थे कि छाेटे बच्चे इतना सब कैसे जानते हैं। बच्चाें के साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम के दाैरान डीडी मॉल में माैजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here