MP Weather Update: बौछारों के साथ फ‍िर बढ़ी ठंड, दो दिन बाद करवट लेगा मौसम

0

भोपाल, MP Weather Update। वर्तमान में चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बंगाल की खाड़ी से बड़ पैमाने पर नमी मिलने के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में बरसात भी हो रही है। इसके साथ-साथ ठंड भी फ‍िर से बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को मौसम के धीरे-धीरे साफ होने के आसार हैं। आसमान साफ होने के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और रात के तापमान में गिरावट होगी।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मप्र पर ऊपर से उत्तरी और नीचे की तरफ से आ रही दक्षिणी हवाओं के बीच टकराव हो रहा है। इस सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसी तरह विदर्भ पर भी एक ऊपरी हवा के चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त कोंकण से विदर्भ तक एक ट्रफ भी बना हुआ है। इस तरह चार सिस्टम के सक्रिय होने के कारण बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

इस वजह से पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। गुरुवार से सिस्टम कमजोर पड़ने लगेंगे। इससे आसमान से बादल छंटने लगेंगे। धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी। शुक्ला के मुताबिक 19 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा। उधर 19 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। हालांकि इस सिस्टम की आवृत्ति कमजोर होने से इसका प्रदेश पर विशेष प्रभाव होने के आसार कम ही दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here