शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून को जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम हो चुकी है। इसे देखने के लिए लोगों को फिलहाल कोई पैसे खर्च नहीं करने हैं। लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ‘ब्लडी डैडी’ की ओटीटी पर फ्री रिलीज पर सवाल उठाए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया है कि आखिर 200 करोड़ की फिल्म को फ्री में क्यों दिखाया जा रहा है? विवेक अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि इससे बॉलीवुड बर्बाद हो जाएगा।
Bloody Daddy को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह ‘एक था टाइगर’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। अली अब्बास जफर ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में ‘ब्लडी डैडी’ को ओटीटी की बड़े बजट की फिल्म बताया था।
‘बॉलीवुड अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा’
Vivek Agnihotri को यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर इतने बड़े बजट की फिल्म को फ्री में क्यों दिखाया जा रहा है? उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक न्यूजपेपर से ‘ब्लडी डैडी’ के विज्ञापन की क्लिपिंग शेयर की और लिखा, ‘कोई 200 करोड़ की फिल्म फ्री में क्यों दिखाएगा? यह क्या पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है? दुखद खबर यह है कि बॉलीवुड अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है।’