Share Market: आमतौर पर बजट से बाद शेयर मार्केट में गिरावट देखी जाती है, लेकिन इन बार जबरदस्त तेजी है। 1 फरवरी को बजट के बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में तेजी रही और यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। आज बीएसई में 1300 अंकों की तो एनएसई में 350 अंकों की तेजी रही। एक वक्त पर जब सेंसेक्स 1470 पर पहुंचा तो बीएसई एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार कर गया। बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। 9.40 बजे 1,250.94 अंकों की तेजी (+2.57%) के साथ BSE 49,851.55 अंक के स्तर पर रहा। वहीं NSE में +358.50 अंकों की तेजी (+2.51%) रही और यहां 14,639.70 के स्तर पर ट्रेडिंग हुई। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में जो घोषणाएं की हैं, उनका निवेशकों में सकारात्मक असर देखने को मिला है। विदेशी निवेशक भी बजट से खुश हैं। 10.04 बजे BSE 1,408.29 अंक की तेजी (+2.90%) के साथ 50,008.90 पर रहा। वहीं NSE में 14,687.05 पर ट्रेडिंग हुई और यह 405.85 अंक (+2.84%) ऊपर रहा।