Union Budget 2021: 23 जनवरी को हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री समेत ये गेस्ट होंगे शामिल

0

Halwa ceremony budget केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बजट पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, इस बीच वित्त मंत्रालय ने परंपरागत हलवा सेरेमनी की तारीख भी घोषति कर दी है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष हलवा सेरेमनी 23 जनवरी यानि शनिवार को आयोजित की जाएगी। इस हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट से संबंधित दस्तावेजों के प्रिंट होने का काम शुरू कर दिया जाता है।शनिवार को आयोजित होने वाली हलवा सेरेमनी नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्रालय के सचिव और मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा बजट तैयार करने वाली टीम के कुछ लोग भी इस हलवा सेरेमनी में शामिल होंगे। गौरतलब है कि बजट तैयार करने वाली टीम हलवा सेरेमनी के बाद किसी के संपर्क में नहीं रहती है, जब तक बजट तैयार नहीं हो जाता है। यहां तक कि परिवार के लोग भी उनसे संपर्क में नहीं रहते हैं। हलवा सेरेमनी’ बजट पेश करने से पहले का एक परंपरागत आयोजन है, जो हर साल बजट से पहले संपन्न होता है। यह आयोजन इस बात का संकेत है कि बजट के पेश होने में कुछ ही दिन शेष हैं। हलवा सेरेमनी के दिन वित्त मंत्रालय के कार्यालय में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है और ऑफिस के सभी कर्मचारियों के बीच वितरित किया जाता है। इस कार्यक्रम की अगुवाई खुद वित्त मंत्री करते हैं। दरअसल भारतीय परंपरा के मुताबिक कुछ भी नया काम शुरू करने से कुछ मीठा खाना चाहिए। इस का अनुसरण करते हुए हलवा सेरेमनी की रस्म मनाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here