ईरान के सुप्रीम लीडर ने किया जंग का ऐलान, अमेरिकी फाइटर जेट्स भी रवाना, इजरायल में कहर बरपा सकती हैं ये विनाशक मिसाइलें?

0

तेहरान/तेल अवीव: बुधवार सुबह दो बैलिस्टिक मिसाइलों को दागने के बाद ईरान ने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने आधिकारिक तौर पर इजरायल के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है। ईरानी सुप्रीम लीडर ने कहा कि ‘युद्ध शुरू हो चुका है।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘ईरान की सेना इजरायलियों के प्रति कोई दया नहीं दिखाएगी।’ ईरानी हमले के बाद इजरायल ने स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर सायरन बजाने शुरू किए और करीब 15 प्रोजेक्टाइल को गिराने का दावा किया। इसके 40 मिनट के बाद फिर से ईरान ने रॉकेट्स की बौछार शुरू कर दी, जिसे देखते हुए सेन्ट्रल इजरायल और वेस्ट बैंक की बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया।

ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स यानि IRGC ने दावा किया है कि इस हमले में Fattah-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिनकी स्पीड Mach 13 तक जा सकती है, जिसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते है। ईरान की यह मिसाइल इजराइल के आयरन डोम को नाकाम करने में सक्षम मानी जाती है। हालांकि हमारे पास इस बात की जानकारी नहीं है कि इस मिसाइल को क्या असर रहा, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल ने इस मिसाइल को इंटरसेप्ट कर नाकाम कर दिया। लेकिन Fattah-1 हाइपरसोनिक मिसाइल दागकर ईरान ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि अब उसका इजरायल में विनाशक तबाही मचाने का इरादा है। लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका ने भी अपने लड़ाकू विमानों को मिडिल ईस्ट भेजना शुरू कर दिया है।

ईरान ने इजरायली आकाश पर कंट्रोल का किया दावा
IRGC ने ईरान की सरकारी टेलीविजन पर दिए गए एक बयान में कहा है कि “Fattah-1 मिसाइलों का उपयोग करते हुए गौरवपूर्ण ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस-3 की 11वीं लहर” को अंजाम दिया गया है और ईरानी फोर्स ने कब्जे वाले क्षेत्रों के आसमान पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है।” आपको बता दें कि ईरान, पूरे इजरायल को कब्जे वाला क्षेत्र कहता है। हालांकि IRGC का ये दावा इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर का हिस्सा है क्योंकि ईरान अभी तक इजरायल के आसमान में नियंत्रण हासिल नहीं कर पाया है। इजरायल अभी भी 90 प्रतिशत से ज्यादा ईरानी प्रोजेक्टाइल को इंटरसेप्ट कर रहा है। रात भर मिसाइल दागे जाने के बाद मंगलवार को कई छोटे-छोटे हमले हुए और इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि उनका मानना है कि ईरानी हमलों का दायरा कम होता जा रहा है, क्योंकि इजरायल उनके 40 प्रतिशत से ज्यादा मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता खत्म कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here