पांच माह में तेजी से बढ़ी काेराेना से लड़ने की ताकत

0

अजय उपाध्याय, ग्वालियर शहर के दस स्थानों पर कराए गए सीरो सर्वे के परिणाम काफी उत्साहजनक हैं। दिसंबर 2020 के अंत और जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में कराए गए सर्वे के मुताबिक जिले के 27 फीसद लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। बता दें, जलबपुर से आई टीम ने जिले में दस स्थानों से 402 लोगों का ब्लड सैंपल लिया था। इसमें से 107 लोगों में एंटीबॉडी पाई गई, जो 26.63 फीसद होता है। इससे पहले सितंबर माह में हुए सीरो सर्वे में 12.3 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी। वहीं जुलाई 2020 में केंद्र द्वारा उन्हीं दस स्थानों पर सर्वे कराया था, तब एक फीसद से कम लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी। यह सर्वे रिपोर्ट हाल ही में जिला स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है। सीरो सर्वे के ये आंकड़े बता रहे हैं कि दो महीने में ढाई गुना लोगों के शरीर में कोरोना से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता तैयार हो चुकी है। यानी बीते आठ माह में 26 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा 12 हजार लोगों पर कराए सीरो सर्वे की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

हर तीन महीने में बदला आंकड़ाः सर्वे के आंकड़ें बताते हैं कि हर तीन महीने के दौरान लोगों के शरीर में एंटीबॉडी डवलप होने का प्रतिशत बढ़ता गया। मार्च में कोरोना के आगमन के बाद जुलाई में पहली बार केंद्र सरकार के निर्देश पर जबलपुर की टीम ने 10 स्थानों पर 399 लोगों का ब्लड सैंपल लिया। इसमें महज 3 लोगों (1%) में एंटीबॉडी पाई गई। जिन दस स्थानों पर टीम पहुंची वहां दस साल के बालक से लेकर घर के बुजुर्ग तक का ब्लड सैंपल लिया गया था। इसके बाद उन्हीं स्थानों पर दूसरी बार सर्वे सितंबर में किया गया। इस दौरान 438 लोगों का सैंपल लिया, जिसमें 54 लोगों (12.3%) में एंटीबॉडी मिली थी। तीसरी बार 30 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 में सर्वे किया गया। इस बार 402 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें एंटीबॉडी बढ़कर 107 लोगों (26.6%) में पाई गई।

छह लाख से अधिक आबादी में एंटीबॉडी बनीः जिले की आबादी करीब 23 लाख हो चुकी है। यदि सीरो सर्वे के आंकड़ों के अनुसार अनुमान लगाया जाए तो 23 लाख की आबादी का 26.6 फीसद हिस्सा कोरोना संक्रमण से गुजर चुका है। कहा जा सकता है कि करीब छह लाख 11 हजार से अधिक लोगों के शरीर में कोविड-19 से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन चुकी है।

दस स्थानों पर इस तरह से बढ़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता-

संख्या सैंपल संक्रमित फीसद सैंपल संक्रमित फीसद सैंपल संक्रमित फीसद

पाटई 40 0 0 41 1 2.4 40 7 17.5

चंदुपुरा 41 0 0 50 1 2.0 40 10 25.0

सिली 40 0 0 40 2 5.0 40 0 0.0

निवी 40 0 0 43 1 2.3 40 2 5.0

वार्ड-5 39 1 2.5 49 8 16.3 37 20 54.0

वार्ड-17 40 0 0 44 11 25.0 41 15 36.5

वार्ड-26 41 0 0 42 15 35.7 40 18 45.0

वार्ड-38 40 0 0 43 8 18.6 43 13 30.2

वार्ड-52 40 0 0 41 7 17.1 40 15 37.5

वार्ड-1 38 2 5.3 45 0 0.0 41 7 17.0

कुल 399 3 0.76 438 54 12.3 402 107 26.6

वर्जन-

सीरो सर्वे की तीसरी रिपोर्ट में 26 फीसद आबादी में एंटीबॉडी डवलप होने का पता चला है। अच्छी बात यह है कि जिले की आबादी के बड़े भाग में कोविड से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता बन चुकी। साथ ही वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अब घबराएं नहीं पर सतर्कता जरूर रखें।

डा. सीमा जयसवाल, जिला क्षय अधिकारी ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here