सोशल मीडिया से रहे सावधान

0

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से की जा रही पैसों की मांग

सोशल मीडिया के जरिये हो रही साइबर क्राइम की वारदात

वर्तमान समय में लोग एक-दूसरे से संपर्क बनाये रखने के लिये फेसबुक, वाट्सअप, ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क में अपनी आईडी बनाकर आपस में जानकारियां सांझा करते है, सोशल मीडिया की दुनिया में हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बना चुका फेसबुक विगत कुछ दिनों से साइबर क्राइम करने वाले लोगों के लिये एक हथियार बनता जा रहा है जिसके जरिये वे लोग एक जैसे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर संबंधित व्यक्ति के परिचितों से तरह-तरह के बहाने बताकर पैसों की मांग कर रहे है।

ऐसा ही एक मामला लालबर्रा ब्लॉक अंतर्गत प्रकाश में आया है जिसके संबंध में पीडि़त व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैÓ- ताजा घटनाक्रम लालबर्रा निवासी डॉ.राजेश ठाकरे के साथ घटित हुआ जिसमें लूटपाट व हेराफेरी की संभावनाओं को भांपते हुए उन्होने तत्काल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई एवं आमजनों से भी सोशल मीडिया फेसबुक का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here