अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाए शिवपुरी के रविकांत गौतम

0

अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीयों को एयरलिफ्ट कर निकालने के ऑपरेशन की जिम्मेदारी भारत सरकार ने आइटीबीपी की कमांडो को दी थी। आइटीबीपी की कमांडो टीम को शिवपुरी के रविकांत गौतम ने लीड किया था। कमांडेंट रविकांत गौतम ने काबुल से भारतीय नागरिकों के साथ राजनयिकों और अपनी पूरी टीम को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की। उनके सुरक्षित लौटते ही शिवपुरी में लोगों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी और गर्व भी जताया। रविकांत अपनी कमांडों टीम के साथ 150 से अधिक भारतीयों को सकुशल लेकर हिंडन एयरपोर्ट पर लौटे हैं।

कमांडेंट रविकांत ने एयरपोर्ट पर मीडिया को बताया कि भारत सरकार ने हमें जो जिम्मेदारी दी थी उसे हमने पूरा किया है। वहां हालात भयानक थे। हम दो रात से बिल्कुल नहीं सोए। मैं आपरेशन की जानकारी तो साझा नहीं कर सकता है, लेकिन इतना कहूंगा कि सरकार ने इसमें बहुत अच्छे से समन्वय बनाया। मुझे वहां फंसे हुए लोगों के साथ अपनी पूरी टीम को भी सुरक्षित लौटाकर लाना था जिसमें हम सफल रहे। बता दें कि रविकांत रामस्वरूप गौतम के बेटे हैं। उनकी इस बहादुरी पर उनके परिवार को भी गर्व की अनुभूति हो रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here