अवैध निर्माण कार्य पर सुबह चला प्रशासन का बुलडोजर !

0

लालबर्रा ग्राम पंचायत पांढरवानी अंतर्गत लालबर्रा मुख्यालय से करीब १ किमी. दूर राज्य मार्ग में स्थित अंहिसा द्वार के समीप कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसे १० नवंबर को प्रात: ७.३० बजे प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।

आपको बताये कि गत दिवस ग्राम पंचायत पांढरवानी द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायत कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे, जैन समुदाय के अंहिसा द्वार लालबर्रा के पास हाईवे मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल तोडऩे व अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई थी।

पद्मेश न्यूज़ में स्थगन आदेश के बाद भी शासकीय भूमि पर किया जा रहा निर्माण कार्य को ८ नवंबर को न्यूज़ में दिखाया गया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और १० नवंबर की प्रात: ७.३० बजे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्का निर्माण किये गये ४ कमरे को जेसीबी मशीन से तोड़कर जमींदोज किया गया एवं टीन शेड व अन्य सामग्री की जप्ती की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here