औरंगाबाद का नाम बदलने पर सियासत तेज, शिवसेना और कांग्रेस के बीच जमकर ठनी

0

महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर का नाम बदलने पर सियासत तेज हो गई है और इस मामले में सत्तारूढ दल शिवसेना और कांग्रेस में दरार की स्थिति निर्मित हो गई है। शिवसेना जहां औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करना चाहती है, वहीं महाअघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी लगातार औरंगाबाद शहर का नाम बदलने का विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि महा अघाड़ी के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में औरंगाबाद शहर का नाम बदले को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। दरअसल बीते कुछ दिनों से औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसेना और कांग्रेस में लगातार अंदरूनी विवाद चल रहा है, लेकिन 6 जनवरी को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्विट ने अब इस विवाद में आग में घी डालने का काम किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्विट में पहले बार औरंगाबाद के स्थान पर संभाजी नगर का जिक्र किया गया। ऐसे में कांग्रेस अब खुलकर इस मामले में विरोध में आ गई है क्योंकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी अब आधिकारिक तौर पर संभाजीनगर का जिक्र होने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here