बैंकों ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी:FD कराने से पहले यहां देखें SBI और केनरा बैंक सहित देश के 7 बडे़ बैंक कितना ब्याज दे रहे

0

हाल ही में देश के 2 बड़े बैंक केनरा और इंडसइंड बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक भी ऐसा कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप इन दिनों अपने पैसों की FD कराने का सोच रहे हैं तो, आपको ये पता होना चाहिए कि देश के प्रमुख बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहे हैं। हम आपको प्रमुख बैंकों की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं…

इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव:ढ़ाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हो सकती है टैक्स छूट की लिमिट
सरकार इस बार के बजट 2023-24 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है। दो सरकारी सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। हालांकि वित्त मंत्रालय ने इस मामले में रॉयटर्स के किए गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। वहीं एक अन्य एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है।

गौतम अडाणी का 5 कंपनियों का IPO लाने का प्लान:कर्ज कम करने में मदद मिलेगी
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी ने 2026 और 2028 के बीच कम से कम पांच कंपनियों का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ लाने का प्लान बनाया है। इससे पोर्ट-टु-पावर ग्रुप को लोन रेश्यो में सुधार करने और अपने इन्वेस्टर बेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी। ब्लूमबर्ग ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here