शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत

0

घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सात पैसे मजबूत होकर 73.10 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.11 पर खुला और बढ़त के साथ 73.10 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले सात पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है। 

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.17 पर बंद हुआ रुपया 

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 90.37 के स्तर पर आ गया। कारोबारी गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के खुले बाजार के संचालन का इंतजार भी करेंगे। आरबीआई गुरुवार को 100 अरब रुपये का एकमुश्त ओएमओ आयोजित करेगा। 

IDFC फर्स्ट बैंक का बड़ा धमाका, 9 फीसदी ब्याज पर देगा क्रेडिट कार्ड- बाकी बैंक वसूलते हैं 40% ब्याज

कारोबारियों ने बताया कि निवेशकों का ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उद्घाटन समारोह पर भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here