सासाराम में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

0

गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर बुधवार सुबह कुम्हउं स्टेशन पर एक माल गाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग बाधित हो गया है। बताते हैं कि करीब सुबह 6:30 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही लौंग गुड्स ट्रेन कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई। तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब एक दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना इतनी बड़ी हुई कि मालगाड़ी के पहिए और बोगी इधर-उधर बिखर गए। रेलकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि डब्बे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे हुए नजर आए थे। रेल कर्मियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्‍टेशन से मौके पर पहुंची। रेल जब पलटी तो एक चाभी मैन धानपाल मीणा ट्रैक पर काम कर रहा था। उसने बताया कि ट्रेन उसके सामने ही बेपटरी हुई। ट्रेन को दुर्घटना होते देख उसने अपनी जान बचाई। लेकिन भागते-भागते वह चोटिल हो गया। घायल चाभी मैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कालका मेल समेत कई ट्रेन डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डाउन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारी जल्द ही रेल मार्ग शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं। जानकारी के अनुसार अब तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here