स्टेनो हिंदी में अदिती मिश्रा ने प्राप्त किया प्रदेश में तीसरा स्थान

0

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में २० सितंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह मे नगर की अदिती मिश्रा पिता ललित्य मिश्रा का शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालाघाट विषय स्टेनो हिंदी एनसीवीटी सत्र 2021 – 22 में बालाघाट जिले में प्रथम स्थान व मध्य प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। यह बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील के लिए गौरव की बात है जिस कायक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया । मध्यप्रदेश की समस्त आई टी आई मे दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जहां पर अपनी अपनी ट्र्रेड मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। जो बच्चे मेरिट मे आये थे वह भोपाल के दीक्षांत समारोह मे भोपाल मे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान व अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारियों के हंसते सम्मानित किये गये। इस दौरान उनके अभिभावको ने नजदीकी संस्था से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। अदिति ने इसका पुरा श्रेय संस्था के प्राचार्य तथा समस्त स्टाप के साथ अपनी अध्यापिका नीलिमा तिवारी को दिया है यह परिणाम अदिति की मेहनत व लगन का परिणाम ही है अदिति ने कक्षा के जी १ से १२ वी तक हमेशा कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है एक मध्यम व्रगीय परिवार मे जन्मी बच्ची का लगातार सफलता प्राप्त करना वारासिवनी तथा ब्राम्हण समाज के लिए गौरव की बात है। गौरतलब है कि अदिती मिश्रा पिता ललित्य मिश्रा को जो समम्मान दिया गया है वहां शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था बालाघाट में विषय स्टेेनों एनसीवीटी सत्र २०२१-२२ में बालाघाट जिलें में प्रथम व प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिये दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here