हाईवे पर कार की घेराबंदी, तलाशी में छह पेटी विदेशी शराब मिली

0

कार में अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करने वाले तस्करों को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात पर घेराबंदी कर दबोचा गया। कार्रवाई ग्राम सलुआ और हिनौता के बीच की गई। कार (एमपी-20 सीएच 9518) की तलाशी लेने पर 63 लीटर विदेशी शराब से भरी पेटियां मिलीं। दरअसल, मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत होने के बाद शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई : कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आबकारी की कई टीमें शराब माफिया के अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर रही हैं। सहायक आयुक्त आबकारी एसएन दुबे ने बताया कि विशेष अभियान के तहत शराब तस्करों की तलाश में जुटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सलुआ और हिनौता के बीच कार में विदेशी शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। उड़नदस्ता प्रभारी राजेश कुमार चौधरी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीडी लाहोरिया, प्रधान आरक्षक रमेश, आरक्षक जोगेंद्र मरावी की टीम ने नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर काले रंग की कार को अपने कब्जे में ले लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें विदेशी शराब की छह पेटियां मिलीं। कार व शराब की पेटियों को जब्त कर लिया गया। कार की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इधर, आबकारी अधिकारियों का कहना है कि कच्ची, महुला लाहन शराब के निर्माण की सूचना पर आबकारी टीम दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। अभियान के तहत अब तक हजारों लीटर महुआ लाहन नष्ट कराया जा चुका है। कच्ची शराब के अवैध कारोबार के लिए संवेदनशील क्षेत्रों का पता लगाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here