6 रन के भीतर इंग्लैंड ने गंवाए 4 विकेट, भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

0

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य है। अंतिम दिन इंग्लैंड ने 77/0 के आगे से शुरुआत की। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट नुकसान के 140+ रन बना लिए हैं। जो रूट और क्रिस वोक्स नाबाद हैं। 

बुमराह के 100 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) के नाम आते हैं।

बुमराह ने ओली पोप (2) को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। पोप के विकेट के बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने मोइन अली को शून्य पर पवेलियन भेज इंग्लैंड की कमर तोड़कर दी।

पांचवें दिन भारत को पहली सफलता शार्दूल ठाकुर ने रोरी बर्न्स (50) को आउट कर दिलाई। पहले विकेट के लिए रोरी बर्न्स और हासीब हमीद ने 100 रन जोड़े। इसके कुछ समय बाद सब्स्टिट्यूट फील्डर मयंक अग्रवाल ने शानदार फील्डिंग करते हुए डेविड मलान को रन आउट कर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई।

112 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर मिड-ऑन पर फील्डिंग करते हुए हासीब हमीद का आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय हमीद 55 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, लंच के बाद जडेजा ने हमीद (63) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

तीनों नतीजे संभव
फिलहाल मुकाबले में तीनों नतीजे संभव नजर आ रहे हैं। एक समय मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन पहले सत्र में दो और उसके बाद दूसरे सेशन में एक के बाद एक चार विकेट लेकर टीम इंडिया ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। इंग्लैंड को अगर अब यहां से मैच ड्रॉ कराना है तो कप्तान जो रूट को एक छोर को संभालते हुए बल्लेबाजी करनी होगी।

ओवल में 1902 में हुआ था सफल चेज
ओवल के मैदान पर आखिरी बार सबसे सफल चेज साल 1902 में देखने को मिला था। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 263 रनों का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। उसके बाद 1963 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

पिछले 10 में इंग्लैंड ने जीते पांच मैच
ओवल में पिछले 10 टेस्ट मैचों (इस एक को छोड़कर) की बात करें तो इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं और उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है। इस ग्राउंड पर पिछले तीन मैचों में मेजबान टीम विजयी रही है। ओवल में जिन नौ मैचों में परिणाम संभव थे, उनमें से चार (इंग्लैंड के लिए दो) पारी की जीत रही हैं।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां पिछले 10 टेस्ट में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है। संयोग से, पाकिस्तान ने 2010 और 2016 में मैच जीतने के लिए क्रमशः 148/6 और 42/0 के स्कोर के साथ लक्ष्य का पीछा करने में कामयाबी हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here