Bhopal Bullion News: भोपाल में 400 रुपए सस्‍ता हुआ सोना, चांदी 1000 रुपये तक लुढ़की

0

भोपाल ! भोपाल के सराफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतें फिर कम हो गईं। गुस्र्वार को सोने के दाम जहां 400 रुपये गिरे, वहीं चांदी एक हजार रुपये तक सस्ती हो गई। सराफा कारोबारी दोनों धातुओं के भाव में और भी गिरावट होने की बात कह रहे हैं।

गुरुवार को जब सराफा बाजार खुला तो सोना एवं चांदी के भाव में गिरावट सामने आई। बुधवार तक सोना 50 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) एवं चांदी के भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो थे, लेकिन गुस्र्वार को सोने के भाव 50 हजार 500 रुपये एवं चांदी की कीमत 65 हजार रुपये तक पहुंच गई। यानी सोना 400 रुपये एवं चांदी एक हजार रुपये सस्ती हुई।

भाव में कमी होने से ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद

सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि भाव में कमी होने से ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि वर्तमान में ग्राहकी न के बराबर है। लोग सोना एवं चांदी के भाव में गिरावट होने की उम्मीद जता रहे हैं। यदि भाव इसी तरह रहते हैं तो फरवरी से शादी-ब्याह की खरीदारी शुरू हो जाएगी। वर्तमान में आधी ग्राहकी भी नहीं है। इसकी मुख्य वजह दोनों धातुओं के भाव अधिक होने एवं शादी-ब्याह का सीजन नहीं होना सामने आ रहा है।

10 महीने से काफी उतार-चढ़ाव

पिछले 10 महीने से सोना एवं चांदी के भावों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले साल सोना एवं चांदी के भाव काफी बढ़ गए थे। सोना 58 हजार रुपये प्रति तोला एवं चांदी 70 हजार रुपये के पार पहुंच गई थी, लेकिन अगस्त के बाद गिरावट होने लगी। नवंबर-दिसंबर में तो सोना 50 हजार रुपये के भीतर आ चुका था, जबकि चांदी भी 60 हजार रुपये किलो तक पहुंच गई थी। जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, 10 जनवरी के बाद गिरावट भी हुई। वर्तमान में भी इन दोनों बहुमूल्‍य धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन सराफा कारोबारी फिलहाल भाव में बढ़ोतरी होने की बात नहीं कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here