H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगी एक्टिवा 125:एडवांस्ड डिजिटल मीटर के साथ मिलेंगे Key-लेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर

0

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने गुरुवार (23 मार्च) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नई एक्टिवा 125 को टीज किया है। कंपनी ने हाल ही में एक्टिवा

टीज किए गए ब्रोशर में स्कूटर को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ दिखाया गया है, साथ ही इसमें ‘स्मार्ट की’ (Smart Key) के फीचर भी शेयर किए हैं। ब्रोशर के मुताबिक, स्कूटर स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स से लैस होगा। इसके अलावा, मॉडल में एक अपडेटेड डिजिटल डिस्प्ले भी दिया जाएगा, जो रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी देगा।

एक्टिवा 125 : एक्सपेक्टेड फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी स्कूटर में 125CC का सिंगल सिलेंडर इंजन देगी, जो 8.18bhp की पावर और 10.3Nm का टार्क जनरेट करेगा। इसमें ऑटो स्टार्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इसके अलावा स्कूटर में LED हेडलैंप, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रैक, CBS, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर मिल सकते हैं।

एक्टिवा 125 : एक्सपेक्टेड प्राइस
मौजूदा होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 77,743 रुपए है, जो टॉप मॉडल तक 84,916 रुपए तक जाती है। माना जा रहा है कि फीचर और टेक्नोलॉजी अपडेट के साथ कंपनी स्कूटर की प्राइज को भी बढ़ाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here