IND vs ENG, 1st Day: इन 5 खिलाड़‍ियों ने पहले दिन के खेल में मचाया धमाल, अपने प्रदर्शन से वाहवाही लूटी

0

नॉटिंघम: भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच बुधवार से टेस्‍ट सीरीज का रोमांच शुरू हो गया है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, जिसे भारतीय तेज गेंदबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया। मेजबान टीम की पहली पारी पहले ही दिन 65.4 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्‍म होने तक 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 9* और रोहित शर्मा 9* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारतीय टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 162 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन दर्शकों को कुछ बेहतरीन व्‍यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले। इन खिलाड़‍ियों को दिन का हीरो कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इन 5 खिलाड़‍ियों ने दमदार प्रदर्शन करके पहले दिन वाहवाही लूटी। चलिए आपको बताते हैं कि पहले टेस्‍ट के पहले दिन के 5 हीरो कौन रहे:

1) जसप्रीत बुमराह – टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी लय में लौट आए हैं। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक भी विकेट नहीं लेकर आलोचकों के निशाने पर आए बुमराह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट के पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी की और चार बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने रॉरी बर्न्‍स (0), जोस बटलर (0), स्‍टुअर्ट ब्रॉड (4) और जेम्‍स एंडरसन (1) को अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 20.4 ओवर के अपने गेंदबाजी स्‍पेल में 4 मेडन डाले और 46 रन देकर चार विकेट झटके। उनकी इकॉनोमी केवल 2.22 की रही।

2) जो रूट – इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट टीम की तरफ से अर्धशतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। रूट ने 108 गेंदों में 11 चौके की मदद से 64 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके रूट की पारी का अंत किया। इंग्लिश कप्‍तान ने अपने टेस्‍ट करियर का 50 अर्धशतक जमाया। भारत के खिलाफ रूट ने 11वां अर्धशतक जमाया। वैसे, रूट ने इस दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। रूट ने एलिस्‍टर कुक को पीछे छोड़ा और इंग्‍लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने।

3) मोहम्‍मद शमी – भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने भी उम्‍दा गेंदबाजी की। शमी ने तीन इंग्लिश बल्‍लेबाजों का शिकार किया। उन्‍होंने डॉम सिबले (18), जॉनी बेयरस्‍टो (29) और डान लॉरेंस (0) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा शमी ने ठाकुर की गेंद पर एक कैच भी लपका। मोहम्‍मद शमी ने पहली पारी में 17 ओवर किए, जिसमें दो मेडन सहित 28 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनोमी केवल 1.64 की रही। इससे आसानी से समझा जा सकता है कि शमी ने कितनी कसी हुई गेंदबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here