बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।
जैन कलार समाज बालाघाट का द्वितीय वार्षिक मिलन समारोह रविवार 19 जनवरी को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल भवन में आयोजित किया गया। जिसमें वर-वधु परिचय सम्मेलन, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रमो का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु व मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान अतिथियों के आगमन पर स्वागत सत्कार कर, गीत संगीत नृत्य भाषण सहित अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए। तो वही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। वहीं समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। महिलाओं द्वारा अखण्ड सौभाग्य की कामनाओ के साथ हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी व स्वजातीयजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।
समाज संगठन को एकजुट करने आयोजन किया गया है- सोनवाने
आयोजीत कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान जैन कलार समाज के संरक्षक रविन्द्र कुमार सोनवाने ने बताया कि समाज को एकजुट करने संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई है।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व वर्गीय कलार समाज संयोजक नरेंद्र धुवारे, जैन कलार समाज के अध्यक्ष तोड़बाजी (प्रभाकर) रणदिवे व सचिव धनंजय सोनवाने व झनकराम मानेपुरे, सुरेन्द्र सोनवाने, श्रीमती माधुरी सोनवाने, शेषराम दहीकर, राधेश्याम आसटकर, लक्ष्मीकांत रामटेक्कर, उपाध्यक्ष महेन्द्र सोनवाने, योगेन्द्र दहीकर, कोषाध्यक्ष प्रभात मुरकुटे, सहसचिव लक्ष्मण रामटेक्कर, वासुदेव आसटकर, सुनील मुरकुटे, श्रीमती अलका रामटेक्कर, मिडिया प्रभारी महेन्द्र पलान्दुरकर, महेन्द्र आसटकर, सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्रीति दुरूगकर, अनिल मानेपुरे, श्रीमती सीमा रामटेक्कर, कार्यकारिणी सदस्य रमेश पलान्दुरकर, संतोष सोनवाने, सतीश सोनवाने, दिलीप मुरकुटे, गिरीश दुरूगकर, अशोक आसटकर सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा