भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम ट्वेझरी समीप गांगुलपरा जलाशय की छोटी नहर में उस समय भगदड़ मच गई जब नहर की सफाई कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों द्वारा किए गए अचानक इस हमले में दो दर्जन मजदूरों को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया ।सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें 11 महिला मजदूर शामिल है। सभी मजदूर ग्राम पायली थाना भरवेली निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ट्वेझरी समीप गांगुलपरा जलाशय से निकलने वाली छोटी नहर की सिंचाई विभाग द्वारा करीब दो दर्जन मजदूरों से नहर की सफाई करवाई जा रही है। नहर की सफाई का यह कार्य ग्राम पायली के मजदूर द्वारा किया जा रहा है। 20 सितंबर को करीब दो दर्जन मजदूरों द्वारा नहर की सफाई ,झाड़ियों की कटाई की जा रही थी करीब 3:00 बजे जब मजदूर खाना खाने के बाद पुनः नहर की सफाई कार्य में लग रहे थे तभी एक मधुमक्खी पहुंची और एक मजदूर को काट दिया था इस मजदूर ने उस मधुमक्खी को मार दिया जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक सभी मजदूरों पर हमला कर दिया मधुमक्खियों के अचानक इस हमले में मजदूरों में भगदड़ मच गई कुछ मजदूरों ने भागकर जान बचाई तो कुछ मजदूरों ने नहर के पानी में डूब कर अपनी जान बचाई मधुमक्खियों हमले का क्रम करीब आधा घंटा तक जारी रहा मधुमक्खियों के भाग जाने के बाद यह खबर जब गांव में पहुंची तब गांव के लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी मजदूरों को जिला अस्पताल भिजवाए। इस घटना की खबर मिलते ही डॉक्टर शुभम लिल्हारे ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी मजदूरों की जांच कर स्वास्थ्य उपचार किए जिला पंचायत सदस्य सम्राट सरसवार ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर मधुमक्खी से घायल मजदूरों से मुलाकात की और डॉक्टर शुभम लिल्हारे से उपचार व्यवस्था संबंधी चर्चा की। सभी मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है घायल मजदूरों में उर्मिला बाई पति परसराम मानेश्वर30 वर्ष, गीता बाई पति बुधराम बघेले 38 वर्ष ,तुरसन बाई पति रंगलाल बघेले59 वर्ष दशमी बाई पति धनीराम खैरवार 40 वर्ष, गणेशी बाई पति सुखलाल नगपुरे 42 वर्ष, बबूला बाई पति गोरेलाल मातरे 58 वर्ष, इंदकला बाई पति लक्ष्मीचंद ठकरेले 40 वर्ष, अशवंती पति कुंवर लाल खैरवार 48 वर्ष, उर्मिला बाई पति राधेलाल ठकरेले 50 वर्ष, मांनकीबाई पति सूकचंद पंचतिलक 30 वर्ष, ममता बाई पति राधेलाल सिंघनधुपे 30 वर्ष, रमेश पिता रघु जामरे 60 वर्ष ,सुखलाल पिता पुन्नू नगपुरे 52 वर्ष लक्ष्मीचंद पिता दुर्गा जी ठकरेले 45 वर्ष, अमरसिह टेकाम सहित अन्य मजदूर ग्राम पायली निवासी है।