मरारमाली महासभा का प्रथम अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 19 जनवरी को मरार माली महासभा का प्रथम अधिवेशन स्थानीय तुरकर भवन में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रात: 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात द्वीप प्रज्जवलित कर महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मरारमाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर कावरे सहित अन्य प्रांतो व जिलो से पधारे अतिथियों ने ध्वजारोहण, द्वीप प्रज्जवलन एवं महात्मा फुले दम्पत्ति के छायाचित्र में माल्यार्पण किया।कार्यक्रम के उद्देश्य, महासभा के गठन व उसके उद्देश्य के संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने प्रस्तावना प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि इस अधिवेशन के माध्यम से हम समाज की बेहतर व्यवस्था के लिये प्रयास कर रहे है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज की उन्नति ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। सामाजिक जागृति के लिये जिला मरारमाली समाज भी कार्य कर रहा है और हम इस संगठन के माध्यम से उस कार्य को और गति देना चाहते है। इस कार्यक्रम में आज अलग-अलग प्रांतो व जिले के प्रतिनिधि उपस्थित हुये है। जो हमारे लिये गर्व का विषय है। समाज में जागरूकता आने का परिचय है।उन्होने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले ने शिक्षा के लिये क्या कार्य किया है आज यह बताने की आवश्यकता नही है। उन्ही के बताये मार्ग पर चलकर आज हम यहां तक पहुंचे है। उनके संघर्षो की कहानी आप सब जानते है। उनके बताये मार्ग पर चलकर हम समाज का उत्थान करेगें। सामाजिक एक जुटता से हमारा समाज सभी क्षेत्रो में विकास करेगा और समाज की प्रगति होगी। उन्होने कहा कि आज पुरे मानव समाज में शिक्षा की ज्योति जलाकर मानवतावादी व्यवस्था की नीव डाली गई है। जिसमे राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी एवं क्रांतिज्योति भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जी का अटूट संघर्ष रहा है। आज उन्ही की देन है जब जब मानवतावादी विचारधारा की व्यवस्था बाधित होती है तब तब उन बाधाओं को दूर करने के लिए किसी न किसी समाज को या समितियों को आगे आना होता है इसी तरह मरार माली महासभा मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में मरार माली समाज मध्यप्रदेश के समस्त सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु रोजगार के अवसर की समान व्यवस्था स्थापित करने हेतु एवं फुले विचार को अंगिकृत करने का दृढ संकल्प कर सामाजिक उत्थान हेतु मरार माली महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक पदाधिकारीगणों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही महात्मा फुले स्व सहायता बचत समूह एवं माता सावित्री बाई फुले स्व सहायता बचत समूह के वार्षिक सम्मेलन युवक युवति परिचय के माध्यम से समाज को संगठित करने एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि मरारमाली महासभा द्वारा प्रथम अधिवेशन के माध्यम से समाज को एकजूट करने का प्रयास किया जा रहा है। उसकी जितनी प्रशंसा की जावे कम होगी। हमारा सौभाग्य है कि ऐसे बडे कार्यक्रम में हमे उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। अतिथियों ने कहा कि जब सामाजिक संरचना मजबूत होती है तब उसका लाभ सभी क्षेत्रों में प्राप्त होता है। सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, उन्नति के लिये समाज की एकजुटता आवश्यक है। मरारमाली महासभा द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है और यह निश्चित तौर पर सफल होगा। इस दौरान यूवक-युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। जिसमें परिचय देने वाले युवक व युवती का फोटो स्क्रीन पर दिखाया गया। एक-एक करके लगभग 100 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में हजारो की संख्या में सामाजिक लोगो की उपस्थिति रही। प्रथम अधिवेशन सम्पन्न होने के पश्चात अगले वर्ष के द्वितीय अधिवेशन की जिम्मेदारी जिला सिवनी को दिया गया है। अगले वर्ष मरारमाली महासभा का द्वितीय अधिवेशन जिला सिवनी में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त हजारो की संख्या में सामाजिक लोगो की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here