Home खेल सिंघु बॉर्डर पर किसान पिता दे रहे हैं धरना, इधर बेटा बन...
नई दिल्ली. कुश्ती की नेशनल चैंपियन में पंजाब के पहलवान संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कमाल कर दिया. संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में नेशनल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. संदीप मनसा के एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं और इस समय उनके पिता दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल हैं. संदीप को भी इस बात का मलाल है कि वह इस विरोध प्रदर्शन में अपने पिता सागर का साथ नहीं दे पाए. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए संदीप ने कहा कि वह नियमित रूप से वहां जाते रहे हैं, मगर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी के दौरान वह उनका साथ नहीं दे पाए.
इस पहलवान ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे की चिंता है, क्योंकि करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें परिवार से आर्थिक रूप से मदद मिलती है और परिवार की कमाई खेती से ही होती है. उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई स्पॉन्सर नहीं है, इसीलिए कुश्ती को जारी रखने के लिए हर महीने खर्च होने वाले करीब 30 हजार रुपये उन्हें खेती से ही मिलते हैं. यह मेरी आजीविका है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाया और इसके लिए लड़ नहीं सका.