इंदौर में महिलाओं के मुकाबले दोगुना पुरुषों ने कोरोना से गंवाई जान

0

इंदौर में इस वर्ष मई माह में कोविड संक्रमण से सर्वाधिक 191 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शहर में अब तक कोविड संक्रमण से 1343 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या दोगुनी है। कोविड से शहर में 41 से 80 वर्ष के लोगों की ज्यादा मौत हुई। अप्रैल 2021 में कोविड से मौत का आंकड़ा 185 था। पिछले 20 दिनों में 24 हजार 280 लोग संक्रमित हुए। यानी हर दिन औसतन करीब 1200 लोगों को संक्रमण हुआ। पिछले 20 दिन में 10,943 महिलाएं संक्रमित हुईं वहीं पुरुषों की संख्या 13,337 रही।

20 साल से कम उम्र वाले 18 हजार संक्रमित : इंदौर में अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों को कोविड संक्रमण हो चुका है। इनमें से 20 साल से कम के मरीजों की संख्या 18 हजार 45 है। पिछले 20 दिनों में 20 साल से कम उम्र के 3389 बच्चे संक्रमित हुए।

डबल व ट्रिपल म्यूटेंट के कारण ज्यादा लोग संक्रमित : स्वास्थ्य विभाग के कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी डा. अनिल डोंगरे के मुताबिक यूके से जो वायरस का स्ट्रेन भारत में आया उसके कारण डबल म्यूटेंट व ट्रिपल म्यूटेंट के कारण ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। इस बार संक्रमण की तीव्रता भी बढ़ी है। इसके कारण इंदौर में मृत्यु दर भी पिछले महीनों के मुकाबले ज्यादा रही है। जिन लोगों ने टीके लगवाए थे उन्हें संक्रमण तो हुआ लेकिन उनमें संक्रमण की तीव्रता कम रही। ऐसे लोग गंभीर अवस्था में जाने से बच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here