बालाघाट : किरनापुर हत्याकांड के दोषी को फांसी की सजा देने की मांग !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। किरनापुर क्षेत्र के किन्ही गांव में पढऩे वाले स्कूली छात्रा नेहा उईके की निर्मम हत्या किए जाने के मामले को लेकर आज महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया और दोषी को फांसी दिलाए जाने की मांग की।इस संदर्भ में चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य अनुसुइया नगपुरे ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है और उनके साथ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को अलग कोर्ट बनाकर महिलाओं के साथ न्याय करना चाहिए उन्होंने कहा कि जो किरनापुर में एक छात्रा की निर्मम हत्या की गई है तो हमारी मांग है कि हत्यारे को फांसी की सजा होना चाहिए यदि इस मामले में कार्यवाही नहीं होती तो महिला कांग्रेस सडक़ पर आंदोलन करेंगे।वह इस संदर्भ में चर्चा के दौरान महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डाली कावरे ने कहा कि किरनापुर में जिस प्रकार से छात्र की हत्या की गई है  जहां एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है नहीं पूरे देश में नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार मध्य प्रदेश  दुराचार के मामलों में नंबर वन बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा था कि इन अपराधियों के मृत्यु दंड की सजा एवं फास्ट ट्रेक कोर्ट बना दिया जाएगा ताकि इस मामले में त्वरित विचारण का प्रावधान हो परंतु आरोपी कहीं ना कहीं हमारे प्रदेश की कानूनी प्रक्रिया लचीली होने के कारण उन्हें सजा धनबल के चलते नहीं मिल पाती इस तरह सरकार महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षित करने में असमर्थ है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तत्काल सजा सुनाकर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख तौर पर सुश्री विद्या परिहार प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस श्रीमती सानू राय नगर अध्यक्ष बालाघाट लक्ष्मी बाघाड़े ब्लॉक अध्यक्ष लालबर्रा श्रीमती संध्या पटेल अंशु गौतम सहित महिला कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here