वॉट्सएप ग्रुप से लेफ्ट, सरकारी गाड़ियां भी लौटाई:आज से 3 दिन छुट्‌टी पर MP के तहसीलदार; जनता से जुड़े कामों पर असर

0

मध्यप्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इससे पहले रविवार रात में ही वे सरकारी वॉट्सएप ग्रुप लेफ्ट हो गए और गाड़ियां भी लौटा दी। उनके छुट्‌टी पर जाने से जनता से जुड़े कई कामों पर असर पड़ेगा। बंटाकन, सीमांकन समेत कई कामों की सुनवाई नहीं हो सकेगी।

तहसीलदार और नायब तहसीलदार रविवार रात 8 बजे सभी ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप से एकसाथ लेफ्ट हो गए। वहीं, रात 9 बजे तक अपनी सरकारी गाड़ियां सीनियर अफसरों को जमा करा दी। अपना डिजिटल साइन का डोंगल भी रात 9 बजे तक वापस अपने पास जमा कर लया। इसके बाद आज से अवकाश पर चले गए हैं।

इन कामों पर असर
तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के अवकाश पर चले जाने के कारण बंटाकन और सीमांकन जैसे अनेक काम नहीं हो सकेंगे। इससे पेंडिंग केस की संख्या बढ़ेगी। लाड़ली बहना योजना की मानीटरिंग में भी दिक्कतें आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here