5 जुलाई को ठीक 27 साल बाद Jeff Bezos छोड़ेंगे Amazon के CEO का पद, जानिए कौन लेगा उनकी जगह

0

अमेजन को एक इंटरनल बुक स्टोर से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बनाने वाले जेफ बेजोस पांच जुलाई को अमेजन के सीईओ का पद छोड़ देंगे। Andy Jassy उनकी जगह नए सीईओ का पद संभालेंगे। बेजोस ने बुधवार को कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मीटिंग में कहा, ‘हमने इस तारीख को चुना है क्योंकि यह मेरे सेंटिमेंट से जुड़ा हुआ दिन है।’ बेजोस ने 27 साल पहले 1994 में पांच जुलाई के दिन ही अमेजन की शुरुआत की थी। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में बताया था कि बेजोस सीईओ पद छोड़ेंगे लेकिन निश्चित तारीख नहीं बतायी थी। बेजोस की जगह लेने वाले जैसी कंपनी का क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस संभालते हैं।

क्या होगी बेजोस की नई जिम्मेदारी

अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने के बाद 57 वर्षीय बेजोस कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे। वो नए प्रोडक्ट्स और नए पहलों पर ध्यान देंगे। उनके पास कुल 167 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। बेजोस अब रॉकेट शिप कंपनी Blue Origin और समाचार पत्र ‘The Washington Post’ पर ज्यादा ध्यान देने के लिए अमेजन की सीईओ पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

फिल्मों की दुनिया में अमेजन का निवेश बढ़ा

बुधवार के दिन अमेजन ने 8.45 बिलियन डॉलर में हॉलीवुड स्टूडियो MGM को खरीदने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अधिक शो और फिल्में ला सकती है।

कौन हैं बेजोस का पद लेने वाले एंडी जैसी

एंडी जैसी साल 1997 में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अमेजन का हिस्सा बने थे। साल 2003 में उन्होंने 57 लोगों के साथ अमेजन वेब सर्विसेज की शुरुआत की थी। उन्हें अप्रैल 2016 में AWS के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से सीईओ के पद पर प्रमोट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here