Bhopal Railway News: भोपाल स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म की ओर लोगों को शीघ्र मिलेगी चारपहिया वाहन पार्किंग की सुविधा

0

भोपाल। राजधानी के सबसे पुराने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म छह की तरफ यात्रियों को जल्द ही चारपहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। यह पार्किंग प्लेटफॉर्म 6 की तरफ हबीबगंज छोर के पास पार्सल कार्यालय के बाजू से होगी। यात्री इस पार्किंग में मुख्य नई बिल्डिंग और पार्सल कार्यालय की ओर से प्रवेश कर सकेंगे। रेलवे ने पूर्व से प्लेटफॉर्म छह की तरफ चारपहिया पार्किंग नहीं होने के कारण नई पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि भोपाल रेल मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म 6 की तरफ 25 स्क्वायर मीटर खाली जगह को चिन्हित कर लिया है। यहां पूर्व से शेड की व्यवस्था है। यहीं पर पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग में 500 से अधिक चारपहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा।

पीसीसीएम को भी पसंद आई योजना

जबलपुर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) मुकुल शरण माथुर शनिवार को भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब उन्होंने यहां चारपहिया पार्किंग नहीं होने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश से पूछताछ की थी। इस पर उन्‍हें बताया गया था कि पार्सल कार्यालय के बाजू में जगह चिन्हित कर ली गई है। अप्रैल के पहले तक चारपहिया वाहन पार्किंग की सुविधा यात्रियों को दे दी जाएगी।

अभी दोपहिया पार्किंग की है व्यवस्था

प्लेटफॉर्म 6 की तरफ अभी यात्रियों के लिए दोपहिया वाहन पार्किंग की सुविधा है। चारपहिया वाहनों को यात्री सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इससे यातायात बाधित होता है। प्लेटफॉर्म 1 की तरफ दोपहिया और चारपहिया दोनों पार्किंग हैं, इसलिए कोई दिक्कत नहीं होती है।

10,000 यात्री करते हैं आना-जाना

फ‍िलहाल भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना तकरीबन 10,000 यात्री आना-जाना कर रहे हैं। यह संख्या कोरोना संक्रमण की वजह से कम है। कोरोना काल से पहले तक रोजाना 24 घंटे में 40,000 से 50,000 यात्री स्टेशन से होकर दूसरे शहरों में आना-जाना करते थे। छुट्टियों के दिनों में और शादी के सीजन में यह संख्या 80,000 तक पहुंच जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here