Tool Kit’ Case : दिशा रवि के बाद अब निकिता जैकब पर कसा शिकंजा, गैर-जमानती वारंट जारी

0

नई दिल्ली : ‘टूलकिट’ मामले में अन्य एक्टिविस्टों पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। दिल्ली पुलिस को एक्टिविस्ट निकिता जैकब कि गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर-जमानती वारंटी मिल चुका है। पुलिस का दावा है कि निकिता अपने घर पर नहीं हैं, वह फरार हो गई हैं। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि निकिता ने ही किसान आंदोलन से जुड़े ‘टूलकिट’ को तैयार किया है जिसे चर्चित पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर किया। दिल्ली की एक अदालत ने निकिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। 

राहत पाने के लिए अर्जी लगा सकती हैं निकिता
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर विभाग के अधिकारी चार-पांच दिनों पहले निकिता के मुंबई स्थित घर गए थे और जांच के लिए वहां से इलेक्ट्रानिक उपकरण अपने साथ ले गए। पुलिस ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर उनसे पूछताछ की जाएगी लेकिन वह अब अपने घर पर मौजूद नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि निकिता जमानत के लिए मुंबई की स्थानीय अदालत में अर्जी लगा सकती हैं। पुलिस का कहना है कि निकिता ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ जूम पर मीटिंग की और किसान आंदोलन के लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन खड़ा करने का एक्शन प्लान बनाया।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here