CNG Car Mileage: सीएनजी कार भी बढ़ सकता है माइलेज, जरूर आजमाएं ये आसान टिप्स

0

नई दिल्ली CNG Car Mileage। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण इन दिनों ज्यादातर लोग सीएनजी कार को प्राथमिकता दे रहे हैं। फिलहाल ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात की जाए तो देश में सीएनजी कारों की बिक्री में भी काफी उछाल आया है। इसके अलावा कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अब नई सीएनजी कारों को लाने की योजना बना रहे हैं, इसमें टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों का नाम शामिल है। इसके अलावा कई लोग अपनी पेट्रोल व डीजल वैरिएंट वाली कारों में भी सीएनजी किट लगवा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे हम अपनी सीएनजी कार का माइलेज थोड़ी सी सावधानी रख बढ़ा सकते हैं –

समय पर कराएं CNG किट की सर्विसिंग

यदि आपने अपनी कार में सीएनजी किट लगवाई है तो समय पर इसकी सर्विसिंग करना बेहद आवश्यक है। हालांकि कार में सीएनजी किट बाहर से लगवाई है या कंपनी ने फिट करके दी है, इससे कार के माइलेज पर कोई विशेष असर नहीं पड़ता है। लेकिन सीएनजी किट की समय समय पर जांच और सर्विसिंग बेहद जरूरी है। इससे कार के माइलेज में काफी सुधार आता है। इसके अलावा भविष्य में होने वाली किसी बड़े नुकसान से भी बच सकते हैं। समय पर सर्विस होने से इंजन और गैस किट दोनों मेंटेन रहती हैं।

सीएनजी किट में लगवाएं ओरिजनल पार्ट्स

कई बार यह देखा जाता है कि थोड़े से पैसे की बचत के लिए लोग सर्टिफाइड स्टेशन की जगह किसी लोकल वेंडर से CNG लगवा लेते हैं। ऐसे में वेंडर लोकल और सस्ते पार्ट्स लगा देता है, जिसका असर सीएनजी कार के माइलेज पर पड़ता है। कंपनी से CNG किट लगवाने से यहह फायदा होता है कि कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स को एक मानक के तहत बनाया जाता है और सही तरह से उसकी टेस्टिंग की जाती है, जिससे कार के माइलेज में सुधार होता है।

सीएनजी किट में लीकेज की जरूर करें जांच

जब ग्राहक किसी लोकल मैकेनिक से CNG किट लगवाते हैं तो उसका असर भी माइलेज पर जरूर होता है। कई बार CNG किट पुरानी हो जाती है या लोकल पार्ट्स खराब होने की वजह से पाइप में गैस लीकेज की परेशानी होने लगती है, इस कारण गैस की बर्बादी से भी माइलेज पर असर पड़ता है। कार माइलेज बढ़ाने के लिए इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि सीएनजी किट में कहीं लीकेज की समस्या तो नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here