पैर फिसलने से ढुटी डैम में गिरा युवक

0

लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढुटी डैम में गुरुवार 26 जनवरी को उस वक्त चीख-पुकार मच गई।जब ढुटी डेम में घूमने आए 8 युवकों में से एक युवक का पैर फिसलने से वह युवक डैम के पानी में गिर गया। जहां पहले तो साथी युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन साथी युवक अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए। ढुटी डैम के पानी में डूबे युवक का नाम थाना लांजी थाना ग्राम परसोडी निवासी 25 वर्षीय कमलेश पिता सुरेश चौधरी बताया गया है। जहां स्थानीय पुलिस द्वारा देर शाम तक युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन डैंप में गिरे युवक का पता नहीं चल सका। जिस पर लामता पुलिस ने होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम को मामले की जानकारी देकर युवक की तलाश करने के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को होमगार्ड, एंव एसडीईआरएफ टीम का राहत एवं बचाव दल ढुटी डेम्प पहुंचकर युवक की तलाश शुरू करेगा। आपको बताएं कि लांजी के ग्राम परसोडी निवासी कमलेश सहित आठ युवक लामता के ढुटी डैम में घूमने आए थे । जहां डैम के किनारे फिसलन में पैर फिसलने से कमलेश डैंप के गहरे पानी में गिर गया।जिसकी तलाश की गई ,लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उधर मामले की सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव दल ने सुबह से ढुटी डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की तैयारी शुरू कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here